
Now Naib Tehsildar will sit in sub tehsil for three days
बीना. भानगढ़ क्षेत्र के लोग भानगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हुए थे। छठवें दिन एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लिखित आदेश जारी कर नायब तहसीलदार को भागनढ़ में बैठने का आदेश जारी किया गया। इस आदेश के बाद धरना खत्म हुआ।
आदेश में उल्लेख किया गया है कि राजस्व निरीक्षक मंडल भानगढ़ के अंतर्गत आने वाले कई गांव तहसील मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर हैं, जिससे राजस्व संंबंधी कार्यों के लिए ग्रामीणों, किसानों को अधिक दूरी तक करनी पड़ती है। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए नायब तहसीलदार हेमराज मेहर वृत्त भानगढ़ को उप तहसील मुख्यालय पुराना हाई स्कूल भवन भानगढ़ में कैंप कार्यालय बनाने और सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बैठने कर आदेश जारी किया है।, जहां न्यायालयीन और प्रशासकीय कार्य होंगे। इस आदेश के बाद धरना समाप्त किया गया। छठवें दिन धरना स्थल पर इंदर सिंह ठाकुर, शशि कैथोरिया, रामकृष्ण अहिरवार, प्रमोद राय, अर्जुन सिंह पटेल, क्षमाधार पटेल, जगपाल यादव, मोहित यादव, अजय पटेल, नरेश पटेल, हेमंत पटेल, शशिकांत कुर्मी, सूर्यकांत तिवारी आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा खिमलासा को तहसील बनाने की घोषणा की गई थी और इसके बाद से ही भानगढ़ क्षेत्र के लोगों ने तहसील बनाने की मांग शुरू की थी, क्योंकि भानगढ़ के लोग खिमलासा तहसील में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
110 गांव हैं भानगढ़ क्षेत्र में
भानगढ़ क्षेत्र में 110 गांव हैं और सभी को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बीना आना पड़ता है, जबकि भानगढ़ के लिए उप तहसील का दर्जा प्राप्त है। इसके बाद भी यहां नायब तहसीलदार नहीं बैठते थे, लोगों को प्रदर्शन के बाद अब नायब तहसीलदार यहां बैठेंगे, जिससे ग्रामीणों को सुविधा होगी। बंटवारा, जाति प्रमाण—पत्र, नामांतरण, जमीनी विवाद जैसे मामले स्थानीय स्तर पर ही हल होंगे।
Published on:
06 Oct 2023 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
