18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AC चलाते हैं तो आपके घर आएगा बिजली विभाग, चेक करेगा कनेक्शन

- पंखे, कूलर और एसी का उपयोग शुरू होने से बढ़ जाती है बिजली की 10 गुना तक खपत....- बिजली के अनाधिकृत उपयोग को रोकने शहर में तैनात किए गए 10 उड़नदस्ता दल

2 min read
Google source verification

सागर

image

Astha Awasthi

Mar 15, 2022

photo1631598738.jpeg

electricity connection

सागर। बिजली की अनाधिकृत खपत को रोकने के लिए कंपनी द्वारा अब कनेक्शनों की जांच की जाएगी। इस दौरान निर्धारित से अधिक लोड मिलने की स्थिति में एक वर्ष की खपत के आधार पर उपभोक्ताओं से राशि की वसूली भी होगी। गर्मी में उपभोक्ताओं द्वारा पंखे, कूलर और एयरकंडीशनर का उपयोग अधिक किया जाता है, लेकिन बिलों की राशि में मामूली ही इजाफा होता है । इस स्थिति को देखते हुए बिजली कंपनी द्वारा नए सिरे से तैयारी की गई है। बिजली कनेक्शनों पर लोड की जांच के लिए शहर संभाग में 10 उड़नदस्ता दल तैयार किए गए हैं जो कि न केवल घरेलू बल्कि व्यावसायिक कनेक्शनों की भी जांच करेंगे।

शहर संभाग कार्यपालन अभियंता एसके सिन्हा द्वारा गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने की स्थिति को देखते हुए निर्धारित क्षमता के कनेक्शनों पर अधिक लोड की जांच के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि उपभोक्ताओं द्वारा जिस क्षमता के कनेक्शन लिए जाते हैं वास्तविकता में उनके द्वारा काफी अधिक लोड की बिजली खर्च की जाती है। खपत अधिक होने और बिलिंग कम दर्ज होने की वजह से बिजली कंपनी पर आर्थिक भार बढ़ता है। इसी को रोकने के लिए शहर संभाग में 10 उड़नदस्ता दल गर्मी के मौसम में कनेक्शनों पर खर्च होने वाली बिजली के लोड की जांच करेंगे। उधर कार्यपालन अभियंता ने इस कार्रवाई से बचने के लिए कार्यालय में अथवा मोबाइल फोन में स्मार्ट बिजली एप का उपयोग कर कनेक्शन का लोड बढ़ाने का आवेदन दर्ज कराया जा सकता है।

1000 वॉट के कनेक्शन पर 10 गुना तक अधिक लोड

सहायक अभियंता शुभम त्यागी के अनुसार बिजली बिल में उपभोक्ता के लोड काफी कम दर्ज हैं, लेकिन उनके द्वारा स्वीकृत लोड से 5 से 10 गुना ज्यादा बिजली जलाई जाती है। शहर संभाग में 100 से 1000 वाट के घरेलू व गैर घरेलू कनेक्शन अधिक हैं। बिजली कंपनी द्वारा गर्मी शुरू होने के साथ ही सबसे पहले उन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की जाएगी जिनका लोड तो कम है लेकिन मीटर से बिजली की खपत अधिक दर्ज की जा रही है। इन मीटरों पर निर्धारित आर्थिक भार बढ़ता है। से अधिक लोड मिलने पर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।