
अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट, एक की मौत, एक गंभीर
मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया के अंतर्गत आने वाले बटालियन रोड पर स्थित एक निजी राय अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय सिलेंडर फट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि प्लांट मालवाहक वाहन में सिलेंडर भरकर मजदूर अस्पताल में उतारने के लिए आए थे। इसी दौरान मजदूर रूपेंद्र कोरी ने सिलेंडर को नीचे उतारा और सिलेंडर में अचानक जोर की आवाज के साथ धमाका हुआ। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद अन्य लोगों को कुछ देर के लिए तो कुछ समझ ही नहीं आया। इस दर्दनाक हादसे में रूपेंद्र कोरी नाम के मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथी जितेंद्र घायल हो गया है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर एएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मकरोनिया पुलिस समेत विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को जांच शुरु कर दी है। घटना कैसे हुई फिलहाल यह जांच का विषय है।
Published on:
30 Nov 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
