17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पातालकोट एक्सप्रेस हुई सुपरफास्ट में के नंबर और समय में हुआ बदलाव

अगले साल 1 मार्च से बदले हुए नंबर और समय के साथ चलेगी ट्रने, जानकारी लेकर ही करें यात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
Change in number and timing of Patalkot Express became superfast

फाइल फोटो

बीना. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा देने व यात्रा समय को कम करने के लिए पातालकोट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर और समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है, यह बदलाव 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगा।

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14624/14623 की जगह ट्रेन नंबर 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। साथ ही, ट्रेन नंबर 20424 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस का यात्रा समय 27 घंटे 05 मिनट से घटाकर 26 घंटे 10 मिनट कर दिया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 20423 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस का यात्रा समय 27 घंटे 40 मिनट से घटाकर 27 घंटे 05 मिनट कर दिया गया है।
यह हुआ बदलाव
मंडल के स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों का संशोधित समय भी जारी किया गया है। ट्रेन नंबर 20424 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट से सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर चलेगी, जो बीना स्टेशन शाम 7 बजकर 55 मिनट पर आएगी। इसी प्रकार गंजबासौदा रात 8 बजकर 31 मिनट, विदिशा 8 बजकर 58 मिनट, भोपाल 9 बजकर 50 मिनट होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर सिवनी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20423 सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो शाम 7 बजकर 5 मिनट पर जंक्शन पहुंचकर, अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।