16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: बिना बिल दिए बेची जा रही कीटनाशक दवा, कृषि विभाग की टीम ने की कार्रवाई, विक्रय पर लगाई रोक

खरीफ और रबी सीजन में करोड़ों की कीटनाशक दवाओं की बिक्री क्षेत्र में होती है, लेकिन दुकानदारों द्वारा न तो किसानों को पक्के बिल दिए जाते हैं और न ही रिकॉर्ड रखा जाता है।

2 min read
Google source verification
Pesticides being sold without paying bills

Pesticides being sold without paying bills

बीना. आंबेडकर तिराहा स्थित पटेल सेवा केन्द्र की शिकायत के बाद सोमवार को कृषि विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई और पंचनामा तैयार किया गया है। साथ ही कीटनाशक दवा के सैम्पल लेकर दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई गई है।
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डीएस तोमर ने बताया कि किसान वीरेन्द्र सिंह ठाकुर सेमरखेड़ी ने शिकायत की थी कि पटेल सेवा केन्द्र से इल्ली मारने वाली दवा खरीदी थी। बीस हेक्टेयर में दवा का छिड़काव किया गया था, लेकिन इल्ली पर कोई असर नहीं हुआ और इल्ली ने फसल प्रभावित कर दी। शिकायत पर सोमवार को दुकान की जांच की गई और संचालक प्रमोद पटेल से खरीदी, बिक्री का रिकॉर्ड मांगा गया, जो उपलब्ध नहीं करा सके। यहां तक कि बिल बुक भी दुकान संचालक ने नहीं बनवाई है। जिस दवा का छिड़काव किसान ने किया था, उसके सैम्पल लिए गए हैं। दवा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी जाएगी और रिपोर्ट आने तक दुकान से किसी दवा का विक्रय, परिवहन न करने और दवा खरीदने पर रोक लगाई है। उन्होंने बताया की कीटनाशक का विक्रय करने वालों के यहां लगातार जांच की जाएगी और सैम्पल भी लिए जाएंगे। कार्रवाई के दौरान ग्रामीण विस्तार अधिकारी ओपी शर्मा, दीपेन्द्र मोघे उपस्थित थे।

जगह—जगह खुल जाती हैं दुकानें
खरीफ और रबी सीजन फसल की बोबनी शुरू होते ही कीटनाशक दवाओं का व्यापार शुरू हो जाता है और जगह—जगह दुकानें नजर आने लगती हैं। बिना जांच और मनमाने दामों पर किसानों को दवाएं बेची जाती हैं। कई बार दवाओं से फसलों को भी हानि पहुंचती है, लेकिन बिल न होने के कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाता है और न ही संबंधित कंपनी पर कार्रवाई हो पाती है। ऐसे कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है।