
Police reached on the information of sex racket, two girls and three youths were found on the spot
बीना. छोटी बजरिया पुलिस चौकी अंतर्गत एक मकान में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, जहां पर दो स्कूल की छात्राएं व तीन युवक मिले और सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार छोटी बजरिया चौकी अंतर्गत एक वार्ड में लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक मकान में कई दिनों से असामाजिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जिससे वार्ड का माहौल खराब हो रहा है। मंगलवार को सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रतिमा मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था। लोगों ने बताया कि ताला बाहर से लगाया गया है, जबकि अंदर युवक-युवतियां मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने ताला लगाने वाले को बुलाया, जो मौके पर आने में आनाकानी करता रहा। पुलिस ने जब सख्ती से बुलाया, तो मकान मालिक युवक मौके पर पहुंचा और ताला खोला। इस दौरान मकान के बाहर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने जब अंदर जाकर देखा, तो मकान के अंदर दो युवक व शहर में संचालित एक निजी स्कूल की दो छात्राएं मौके पर मिलीं। मकान के अंदर मिले युवक, छात्राओं सहित मकान मालिक को भी पुलिस चौकी लेकर गई, जहां पर उनसे पूछताछ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दिनभर रहा चर्चाओं का विषय
शहर में दिन भर सेक्स रैकेट पकड़े जाने की चर्चाएं रही, लेकिन पुलिस के लिए मौके से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या स्थिति नहीं मिली, जिसके चलते युवकों, छात्राओं के परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। मौके पर मिली छात्राएं घर से स्कूल जाने का बोलकर निकली थी, जो स्कूल नहीं पहुंची।
पूछताछ कर छोड़ दिया
मौके से मिली दो छात्राओं व तीन युवकों को पूछताछ करके छोड़ दिया है। मौके पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक स्थिति में नहीं मिली न ही कोई सामग्री मिली है। सभी के परिजनों को हिदायत देकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है।
कमल निगवाल, थानाप्रभारी, बीना
Published on:
11 Oct 2022 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
