
फाइल फोटो
बीना. कोरोना महामारी के संकट के दौरान फील्ड पर रहकर जोखिम भरी नौकरी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए गृह विभाग ने तीन साल बाद कर्मवीर योद्धा घोषित किया है। पूरे प्रदेश में पुलिस महानिदेशक से लेकर आरक्षक तक के कुल 39185 अधिकारी, कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा के रूप में चयनित किया गया है।
दरअसल पहले थानों से एक-एक कर्मचारियों के नाम मांगे गए थे, जिन्हें कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए चयनित किया जाना था। लेकिन कर्मचारियों ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी कि पुलिस विभाग में लगभग सभी कर्मचारियों ने बेहतर काम कोरोना के समय किया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय जो नाम भेजे गए थे उन सभी नामों पर छानबीन समिति ने जांच करके सूची के नाम फाइनल किए हैं। जिसमें सागर जिले के 557 अधिकारी, कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा के रूप में चयनित किया गया। जिन्हें कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
बीना, खुरई से इन्हें किया गया सम्मानित
पुलिस मुख्य ने जो सूची जारी की है उनमें एएसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी खुरई सुमित कैरकिट्टा, एसडीओपी बीना प्रिया सिंह, बीना थानाप्रभारी रहे निरीक्षक नवल आर्य, निरीक्षक कमलसिंह ठाकुर व निरीक्षक कमल निगवाल, खुरई थानाप्रभारी रहे अनूप सिंह ठाकुर, बीना थाने से लोकेन्द्र यादव, भगवानदास शिवहरे, सतीष कुमार, कोमल सैनी, रामेन्द्र मिश्रा(मरणोपरांत), मंडीबामोरा चौकी से धीरेन्द्र सिंह, खिमलासा थाने से कौस्तुभ पाठक, खुरई से रविप्रतापसिंह, विवेक प्रताप सिंह, लोकेश सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार, कैलाश प्रसाद, शिखरचंद, राकेश, कुलदीप पारा, कमलेश साहू, राजा वेदी, दिनेश राय, परमानंद, देवेन्द्र यादव, कमल सिंह, राजेश, देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, राजेश, ब्रजेन्द्र सिंह, जोगेश शर्मा, सचिन गुप्ता, शिवांगी सिंह, चेतना ठाकुर, आशा सिंह, पूजा, लेखन सिंह, गौरीशंकर, जितेन्द्र, अभिषेक शामिल हैं।
Published on:
18 Dec 2024 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
