
बीपीसीएल बीना रिफाइनरी
बीना. पेट्रोकेमिकल प्लांट का काम तेजी से चल रहा है और उसे समय-सीमा में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्लांट के साथ-साथ उसके सहायक उद्योग लगाने के लिए बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआइडीसी) जगह चिंहित कर रही है और फिर निर्णय लिया जाएगा।
पिछले वर्ष राजस्व विभाग ने क्षेत्र के 27 गांवों में 600 हेक्टेयर से ज्यादा शासकीय भूमि का आवंटन उद्योग विभाग के लिए किया है, जहां उद्योग स्थापित होंगे। इन गांवों में छायनकाछी, जगदीशपुरा, पिपरासर, बम्होरी केला, ढांड़, सलीता, भैंसवाहा, कोंरजा, लखाहर, सतौरिया, बरौदिया आदि गांव शामिल हैं। खिमलासा के पास भी औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है। उद्योग विभाग को दी गई जगह में ही नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा, जिसमें पेट्रोकेमिकल से जुड़े उद्योग लग सकेंगे। एमपीआइडीसी के अधिकारी इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि यहां पेट्रोकेमिकल प्लांट से जुड़े प्लास्टिक, कृषि यंत्र, पेंट, केमिकल आदि प्रोडक्ट बनाए जाएंगे।
नौगांव इंडस्ट्रियल एरिया के बुक हो गए हैं प्लॉट
एमपीआइडीसी का नौगांव के पास वर्षों पुराना इंडस्ट्रियल एरिया है और यहां २१२ प्लॉट हैं, जो बुक हो चुके हैं। यदि अब किसी उद्योगपति को उद्योग लगाने इंडस्ट्रियल एरिया में जगह की जरूरत है, तो उन्हेंं जगह उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही यह इंडट्रियल एरिया शहर के पास है और रेलवे क्षेत्र से होते हुए वाहन गुजरते हैं, जिससे यहां बड़े उद्योग लगाने में परेशानी होगी।
एक्सपर्ट व्यू
नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करते समय मूलभूत सुविधाएं सड़क, लाइट, पानी का ध्यान रखा जाना जरुरी है, जिससे उद्योगपति परेशान न हों। क्योंकि पूर्व से जो इंडस्ट्रियल एरिया हैं, उनमें सुविधाओं का अभाव है। साथ ही एक टूल रूम की भी स्थापना की जाए, जिससे टूल, ड्राइंग सहित प्रोडक्ट बनाने में आने वाली समस्याओं का समाधान हो तत्काल हो सके।
सचिन जैन, उद्योगपति
बनाया जा रहा है प्लान
नया इंडस्ट्रियल एरिया बनाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
विशाल सिंह चौहान, इडी, एमपीआइडीसी
Published on:
30 May 2025 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
