25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंक्शन पर रेलवे के पास एक हजार एकड़ से अधिक जमीन, रेलवे से जुड़े उद्योग लगाने की तैयारी

तोड़े जा रहे खंडहर आवास

2 min read
Google source verification
Railway has more than one thousand acres of land at the junction, preparing to set up industries related to railways

Railway has more than one thousand acres of land at the junction, preparing to set up industries related to railways

बीना. अन्य रेलवे जंक्शन व स्टेशनों की अपेक्षा बीना जंक्शन के पास कई गुना ज्यादा रेलवे की जमीन है, इसके बाद रेलवे उसपर उद्योग लगाने की तैयारी में है। यही कारण है कि अब पश्चिमी रेलवे कॉलोनी में किसी भी प्रकार का नवनिर्माण आवास या ऑफिस से संबंधित निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा एकजाई जमीन को खाली किया जा रहा है, जिसपर कोई उद्योग रेलवे लगा सके। जंक्शन की करीब 1100 एकड़ जमीन है, जिसमें पूर्वी व पश्चिमी रेलवे कॉलोनी शामिल है। पश्चिमी रेलवे कॉलोनी में खंडहर आवास को भी तोड़ा जा रहा है।
रेलवे के क्षेत्र में बीना जंक्शन की भारत के पटल पर अलग पहचान है। यहां पर देश का एक मात्र ऐसा सोलर प्लांट बनाया गया है, जिससे ट्रेनों को चलाया जा रहा है, तो वहीं जंक्शन पर ही मेमू शेड तैयार किया गया है। इसके बाद अब रेलवे मेमू शेड से जुड़े अन्य उद्योग के साथ दूसरे बड़े उद्योग लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों की अपने स्तर पर तैयारी भी चल रही है, जिसमें शहर के लिए कुछ दिनों में खुशखबरी भी मिल सकती है। दरअसल पश्चिमी रेलवे कॉलोनी में वर्तमान में कई एकड़ एकजाई जमीन खाली पड़ी है, तो वहीं कुछ समय पहले तक जिन रेलवे आवासों को खंडहर होने के कारण खाली कराया गया था, उन्हें भी तोड़ दिया गया है। ताकि और ज्यादा खाली जमीन मिल सके। ऐसा करने के लिए उच्चाधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों के लिए निर्देशित किया है। आने वाले समय में मंडल से लेकर जोन के अधिकारी निरीक्षण करने के लिए आ सकते हैं, जो कि जंक्शन पर कौन सा रेलवे से जुड़ा उद्योग लग सकता है, इसपर निर्णय लेकर रेल मंत्रालय के लिए भेजेंगे।
अतिक्रमण हटाने प्लान किया जा रहा तैयार
जंक्शन पर कई सालों से खाली पड़ी जमीन पर लोगों ने कब्जा भी कर रखा है, जिसपर अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय स्तर से लेकर मंडल स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिसके बाद ऐसे अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा, जिन्होंने रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रखा है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी रेलवे कॉलोनी की ओर कुछ लोग रेलवे की जमीन पर खेती भी करते हैं, जिसके लिए रिपोर्ट तैयारी की जा रही है।
लगाए जा सकते हैं यह उद्योग
- कोचों में लगाने वाले पाट्र्स बनाना
- ट्रैक में डलने वाले स्लीपर
- पटरियां बनाने के लिए उद्योग
- मेमू शेड से जुड़ा अन्य उद्योग
फैक्ट फाइल
- करीब 1100 एकड़ जमीन रेलवे के पास
- दो भागों में विभाजित जंक्शन(पूर्वी कॉलोनी, पश्चिमी कॉलोनी)
- जंक्शन पर स्थापित दो बड़े उद्योग(मेमू शेड, सोलर प्लांट)