26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: बीना से कुरवाई होते हुए ब्यावरा तक डाली जाएगी रेलवे लाइन, जल्द शुरू हो सकता है काम

मंडीबामोरा स्थित रेलवे गेट नंबर 300 व 301 पर आरओबी या अंडरब्रिज का जल्द निर्माण, पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ जीएम सुधीर गुप्ता ने बैठक की और विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा हुई।

2 min read
Google source verification
Railway line will be laid from Bina to Biaora via Kurwai

Railway line will be laid from Bina to Biaora via Kurwai

बीना. शुक्रवार को पमरे रेलवे के अंतर्गत आने वाली सभी संसदीय क्षेत्रों के सांसद के साथ जीएम सुधीर गुप्ता ने बैठक आयोजित की। सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने संसदीय क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के विस्तार के कई मुद्दे बैठक में रखे।
सांसद ने बैठक में कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र की सिरोंज-लटेरी-बीना रेलवे लाइन की मांग कई सालों से उठाई जा रही है। नई रेल लाइन बीना जंक्शन से कुरवाई होते हुए जाएगी, जो सिरोंज, लटेरी, मधुसूदनगढ़ से होते हुए ब्यावरा रेलवे लाइन से जुड़ेगी। पहले ब्यावरा (राजगढ़ ) से सुठालिया, मधुसूदनगढ़, लटेरी एवं सिरोंज होते हुए कुरवाई-बीना रेल मार्ग का सर्वे हुआ था, इसके लिए रेल बजट में प्रावधान भी किया गया है, इस बात को रेलवे मंडल की पिछली बैठकों में भी रखा गया था। बीना स्टेशन से ब्यावरा तक रेलवे लाइन डलने से सागर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कुरवाई, सिरोंज-लटेरी, शमशाबाद के हजारों लोगों को इसका फायदा। होगा। लोग यहां से बसों से सफर करते हैं। बीना से ब्यावरा यात्रा के लिए सीधे रूट से अभी बहुत कम बस हंै, जबकि बीना से ब्यावरा के लिए ज्यादातर बस शिवपुरी, गुना होते हुए जाती हैं, जिससे यात्रियों को 100 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है, जबकि बीना से ब्यावरा (सिरोंज-लटेरी-मधुसूदनगढ़ होते हुए) कुल लंबाई 150 किलोमीटर है। बैठक में जीएम, डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय, एडीआरएम रश्मि दिवाकर, मनोज अग्रवाल, अनुभव पांडे, सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे आदि उपस्थित थे।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

जंक्शन पर मांगा पुष्पक एक्सप्रेस का स्टापेज
जंक्शन पर सुविधाएं उपलब्ध कराने, औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को मुंबई एवं लखनऊ से जोड़ऩे के लिए जंक्शन पर पुष्पक एक्सप्रेस का स्टापेज देने, मंडीबामोरा में पातालकोट एक्सप्रेस का स्टापेज देने, मंडीबामोरा स्थित रेलवे गेट नंबर 300 व 301 पर आरओबी या अंडरब्रिज का जल्द निर्माण कराने, बारिश में दलदल बने मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग को तत्काल बनाने, आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बीना स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व रेलवे स्टेशन पर वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था कराने की बात रखी।