26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कर्मचारियों की कमी से रेलवे की सुरक्षा है खतरे में

डीआरएम ने निरीक्षण के बाद सभी विभाग सुपरवाइजर के साथ ली बैठक

2 min read
Google source verification
Railway security is in danger due to shortage of staff

Railway security is in danger due to shortage of staff

बीना. रेलवे में लगातार कर्मचारियों की कमी होती जा रही है, क्योंकि हर महीने कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन न तो नई भर्तियां हो रही हैं और न ही दूसरी जगहों से कर्मचारियों को भेजा जा रहा है, जबकि जंक्शन पर सभी विभागों में कर्मचारियों की भारी कमी है। यह बात कर्मचारियों ने गुरुवार को डीआरएम के साथ आयोजित की गई बैठक में कही। भोपाल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय गुरुवार को झेलम एक्सप्रेस से बीना पहुंचे। उन्होंने आते ही पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर घूम रही गाय को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा को लेकर काम कर रही है, यहां पर स्टेशन पर खुलेआम जानवर घूम रहे हंै। इसपर अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए। इसके बाद वह सीधे मेमू शेड पहुंचे, जहां पर उन्होंने मेमू शेड की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि काम में तेजी लाई जाए और शेड का काम जल्दी पूरा किया जाए। साथ ही अधिकारियों के साथ मेमू शेड के विस्तार पर भी चर्चा की गई। इसके बाद वह सीधे एसएंडटी ऑफिस पहुंचे, जहां पर सभी विभागों के सुपरवाइजर के साथ बैठक आयोजित की।
कर्मचारियों ने बताई समस्या
बैठक में सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान एसएंडटी, टीआरडी, लोको, रनिंग, ऑपरेटिंग विभाग के सुपरवाइजर मौजूद रहे, जिनसे डीआरएम ने सुरक्षा से संबंधित सुझाव पूछे। कर्मचारियों ने डीआरएम से कहा कि सभी विभागों में कर्मचारियों की कमी है, बिना कर्मचारियों के रेलवे की सुरक्षा खतरे में है, इसलिए सबसे पहले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी है, जिसपर जल्द काम शुरू होने वाला है। साथ ही एक टीम बीना भी आएगी, जो सभी विभागों में सुरक्षा से संबंधित कमियों की जानकारी लेगी और रिपोर्ट को ऊपर भेजा जाएगा, जिससे कमियों को पूरा किया जा सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (समन्वय) दिनेश कुमार कलमे, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (उत्तर) नरेंद्र सिंह लोधी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक (सामान्य) धनराज सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) दिलीप कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (फ्रेट) अजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद थे। एडीइएन अरविंद कुमार, स्टेशन प्रबंधक आरजी गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य सुशील पांडे, डीसीआइ आशीष अवस्थी, आरपीएफ डीआइ, एसएल रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएल मिश्रा ने किया।