
Railways did mock drill to test the promptness of the employees
बीना. रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा के प्रति सजगता, रेलवे की तैयारियों एवं आपदा प्रबंधन के उपायों को जांचने के लिए मंगलवार को रेलवे ने मॉक ड्रिल किया। इसके लिए सोराई एएसएम ने दोपहर 12.07 बजे मंडल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि सोराई-सुमेर स्टेशन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर-274 के बूम को एक बोलेरो तोड़ते हुए टीआइसीडी (मालगाड़ी) के लोको (इंजन 31758) से टकरा गई, जिससे 15-18 लोग घायल हो गए हैं और डाउन लाइन ब्लॉक हो गई है। सूचना मिलते ही डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय कंट्रोल रूम पहुंचे, जिनके निर्देशन में वाणिज्य, इंजीनियरिंग, परिचालन, संरक्षा, संकेत एवं दूर संचार, विद्युत आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मंडल कार्यालय पहुंचे और राहत बचाव कार्य की निगरानी की। बीना स्टेशन से दोपहर 12.25 बजे दुर्घटना राहत मेडिकल यान से डॉक्टरों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। वहीं, स्टेशन से दुर्घटना राहत ट्रेन 12.44 बजे घटना स्थल के किए रवाना की गई। बचाव व राहत कार्यों की पूरी तैयारी होने के बाद घटना को दोपहर 12.44 बजे मॉक ड्रिल घोषित किया गया। मॉकड्रिल की घोषणा होने पर सभी रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली। इस अभ्यास में रेलवे के वाणिज्य, परिचालन, संरक्षा, सुरक्षा, लेखा, संकेत व दूरसंचार, यांत्रिक, विद्युत, कार्मिक, मेडिकल आदि विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल डीआरएम के निर्देशन व वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हुई।
मुस्तैदी परखने किया मॉक ड्रिल
आपदा काल में संबंधित सभी विभागों की सतर्कता और मुस्तैदी एवं आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले सभी संरक्षा उपायों की जांच करने तथा विभिन्न गतिविधियों को परखने के लिए यह मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल अभ्यास में संबंधित सभी विभाग अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क और मुस्तैद पाए गए।
सौरभ बंदोपाध्याय, डीआरएम, भोपाल
Published on:
04 Apr 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
