7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली, छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेन, जिससे त्योहारों पर घर पहुंच सकें लोग

बीस हजार से ज्यादा यात्रियों को होगा लाभ, मिल जाएगा क्लीयर टिकट

2 min read
Google source verification
trains

बीना. रेलवे ने दिवाली व छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिमसें से बीना से करीब दो दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन निकलेंगी। इन ट्रेनों के संचालन से बीस हजार अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकेंगे।

स्पेशल ट्रेन से यात्री यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल की यात्रा कर सकेंगे, इससे ना केवल अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकेंगे, बल्कि जिन यात्रियों को टिकट ना मिलने के कारण निराशा थी, वह टिकट बुक कराके घर जा सकेंगे। दरअसल यूपी, बिहार में छठ पूजा का विशेष महत्व है, जिसमें लोग भले ही पूरे वर्ष अपने घर न जाएं, लेकिन वह दीपावली व छठ पूजा पर घर जरूर जाते हैं। इसके लिए यात्री कई दिनों पूर्व से टिकट बुक कराते हैं। फिर भी बड़ी संख्या में लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए ही रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, उनमें से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें केवल बीना जंक्शन से निकलेंगी, जिनसे यात्री यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल की यात्रा कर सकेंगे।

बीस हजार अतिरिक्त यात्री कर सकेंगे इन ट्रेनों से यात्रा
एक स्पेशल ट्रेन में एवरेज तीन एसी-3, एसी 3-इ, एक एसी-1, एक एसी-2 व छह स्लीपर कोच सहित जनरल कोच रहते हैं। इसलिए जो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, उनमें बीस हजार से ज्यादा यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिससे निश्चित रूप से यात्रियों को लाभ होगा।

यह चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
बीना से पटना

  • 09343 डॉ. आंबेडकर नगर -पटना एक्सप्रेस
  • 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस
  • 09467 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
  • 09063 वापी-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेसबीना से गोरखपुर
  • 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस
  • 05326 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस
  • 01123 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस
  • 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी एक्सप्रेस
  • 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार एक्सप्रेस
  • 09031 मुंबई बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 01431 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 09043 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 01079 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 01207 नागपुर-समस्तीपुर एक्सप्रेसबीना से हावड़ा
  • 08612 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस

बीना से रीवा

  • 02189 रानीकमलापति-रीवा एक्सप्रेस