10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाइप लाइन डालने खोदी सडक़, अब लोगों को करानी पड़ रही मरम्मत

बारिश में घर से निकलना हो रहा मुश्किल, वाहन चालक गिरकर हो रहे घायल

Road was dug to lay the pipeline, now people have to get it repaired
सड़क की स्वयं करा रहे लोग मरम्मत

बीना. शहर में अमृत योजना 2.0 के तहत नगर पालिका ने कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने का कार्य कंपनी को दिया है, लेकिन लाइन डालने के बाद खोदी गई सडक़ों की मरम्मत नहीं की गई है। मरम्मत न होने से लोगों को बारिश में परेशान होना पड़ रहा है और लोगों को स्वयं सडक़ पर गिट्टी, चचड़ी डलवानी पड़ रही है।
साईंधाम कॉलोनी में पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था, लेकिन अभी तक संंबंधित ठेकेदार ने सडक़ की मरम्मत नहीं कराई है, जिससे बारिश में लोगों को बारिश में घर से निकलने तक में परेशानी हो रही है। उमेश शर्मा ने बताया कि कॉलोनी में उनके घर के सामने पाइप लाइन खोदने के बाद सडक़ पर मिट्टी फैला दी गई थी, जो बारिश में कीचड़ बन गई है और अब पैदल निकला भी मुश्किल हो रहा है। परेशान होने के बाद अब स्वयं ही कीचड़ में गिट्टी डलवा रहे हैं। कॉलोनी में अन्य जगह भी यही स्थिति बनी हुई है। साथ ही कॉलोनी में पानी निकासी की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे बारिश का पानी खाली जगह में भरने से लोगों के घरों तक पहुंच रहा है।

गिर रहे मोटर साइकिल चालक
सीसी रोड को काटकर भी लाइन डाली गई है, लेकिन उसकी मरम्मत न होने पर मोटर साइकिलों के पहिया फंसने से चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। सभी जगह यही स्थिति है और नगर पालिका अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि लोग कई बार अध्यक्ष, पार्षद, सीएमओ से मांग भी कर चुके हैं। पिछले दिनों नगर पालिका अध्यक्ष ने कुछ कॉलोनियों का निरीक्षण कर मरम्मत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ है।