30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर SP विकास सहवाल की कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

Sagar SP Car Accident : जबलपुर जाते समय सागर एसपी विकास सहवाल की कार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। लेकिन उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार ड्राइवर को चोटें आई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Sagar SP Car Accident

Sagar SP Car Accident : ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियानों का असर मध्य प्रदेश में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। आलम ये है कि मध्य प्रदेश रफ्तार का कहर हर रोज दर्जनों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आलम ये है कि आम लोगों को तो छोड़ दीजिए यहां सागर जिले के एसपी ही बीती रात रफ्तार के कहर की चपेट में आ गए हैं। वो तो गनीमत रही कि, उनके ड्राइवर ने अंतिम क्षण में सूझबूझ से काम लिया, वरना ये हादसा कार सवारों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।

बताया जा रहा है कि जबलपुर जाने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। लेकिन उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ये भीषण सड़क हादसा जिले के पाटन थाना इलाके में हुआ है।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : आज लाडली बहना के खाते में आएंगे 1250 रुपए, इस समय चेक कर लें बैंक डिटेल

ड्राइवर को आईं चोटें

दरअसल, सागर एसपी विकास सहवाल जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में किसी काम से आ रहे थे। रास्ते में हिरन नदी के पास ट्रैक्टर ने उन्हें तेज टक्कर मार दी। उनके ड्राइवर को हादसे में मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करते हुए ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Story Loader