
Sagar Murder Case :मध्य प्रदेश के सागर शहर से सामुहिक हत्याकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दे कि, शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में एक महिला और उसकी 2 बेटियों की खून से सनी संदिग्ध लाशें बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये सननीखेज घटना पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने स्थित नेपाल पैलेस की है। फिलाहल, पुलिस ने मृतका के पति से मामले की पूछताछ शुरु की है।
बता दें कि, मृतका का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। विशेष पटेल ने घटना की जानकारी अपने ससुराल वालों को रात 10.50 बजे दी थी। उसने ससुराल वालों को बताया कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी वंदना, बड़ी बेटी 8 वर्षीय अवंति और छोटी बेटी 3 वर्षीय अन्विका की किसी ने हत्या कर दी है।
घटना की जानकारी लगते ही ससुराल पक्ष के लोगों के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मकान के अंदर किचन में वंदना और अवंति का शव मिला। जबकि छोटी बेटी अन्विका की लाश बैडरुम में पलंग के नीचे पड़ी मिली थी। तीनों के सिर खून से लथपथ थे। हमलावर ने बच्चों के सिर में पेंचकश से हमला किया, जबकि महिला का सिर दीवार से मारने के बाद गला रेता गया। पुलिस परीक्षण के दौरान कमरे और किचन में हर जगह सिर्फ खून ही खून दिथाई दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद देर रात से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतका के पति विशेष पटेल का छोटा भाई प्रवेश पटेल दमोह में रहता है। जबकि, उसके पिता पीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे। उनके रिटायरमेंट के दौरान उन्हें बड़ी रकम मिली थी, जिसे लेकर दोनों भाईयों के बीच अनबन चल रही है। यही नहीं, विशेष पर कर्ज होने की बात भी सामने आई है। इन्हीं बातों को लेकर पुलिस ने मृतका के पति से करीब करीब सुबह तक पूछताछ की है।
बताया जा रहा है, जिस तीन मंजिला मकान में ये सनसनीखेज वारदात हुई उसके ग्राउंड फ्लोर पर हत्याकांड का शिकार परिवार रहता है, यही परिवार इस इमारत का मालिक भी है। बाकी ऊपर की 2 मंजिलों पर किराएदार रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 1 बजे आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरु की। इस दौरान पूरे इलाके के CCTV फुटेज भी निकाले गए हैं। IG के मुताबिक, हत्या कैसे और किसने की, ये अभी बताना संभव नहीं। पुलिस के अधिकारी रात 2.30 बजे तक मौके पर जांच करते रहे।
पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल के मुताबिक, पिताजी ने दीदी को मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे फोन किया था, लेकिन दीदी ने कॉल रिसीव नहीं किया। रात 10:50 बजे जीजा का फोन आया, तब घटना के बारे में पता चला।
मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदारों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों कों किसी के भी चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं आई। पुलिस के आने के बाद हमें पता चला कि मकान मालिक के परिवार के लोगों की हत्या हुई है।
बताया जा रहा है कि वंदना का पति विशेष पटेल सागर के जिला अस्पताल में स्थित दवा वितरण केंद्र में काम करता है। ऐसा बताया जा रहा है कि जब वारदात हुई उस वक्त वो जिला अस्पताल में ही मौजूद था। इसके अलावा मृतका की सास भी साथ में रहती है, लेकिन वो इलाज कराने के लिए भोपाल गई है। वहीं, मृतका का देवर प्रवेश पटेल दमोह में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में पदस्थ है।
Updated on:
31 Jul 2024 11:12 am
Published on:
31 Jul 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
