25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल में पत्नी से मिलने आया और साली को लेकर भागा जीजा

ससुराल से साली को लेकर भागा जीजा, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, मनमुटाव के चलते मायके में रह रही थी पत्नी...>

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Manish Geete

Jul 16, 2022

sagar11.png

सागर। पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा पति अपनी साली को लेकर भाग निकला। एक सप्ताह तक लापता हुई युवती की तलाश कई जगह की, जब पुलिस को शिकायत की तो वो कर्रापुर के सिमरिया में अपने जीजा के साथ मिली। वो घर लौटना नहीं चाहती थी। इस पर पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए हैं। वहीं विवाहित होने के बावजूद साली को भगा ले जाने पर परिवार को न्यायालय में परिवाद पेश करने की सलाह दी गई है।

जानकारी के अनुसार बहरोल के रीछई निवासी परिवार ने एक सप्ताह पूर्व अपनी बालिग बेटी के जीजा के साथ लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि कर्रापुर के सिमरिया निवासी विवेक तिवारी का विवाह रीछई में हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद की पति से विवाद के चलते पत्नी अपने मायके रीछई आ गई थी। एक सप्ताह पूर्व विवेक ससुराल पहुंचा और अपनी साली के साथ लापता हो गया।

छोटी बहन के साथ पति के लापता होने पर विवेक की पत्नी ने बहेरिया थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी, लेकिन मामला बहरोल क्षेत्र का होने से उसे वहां भेज दिया गया।

बहरोल थाना प्रभारी शिवम दुबे के अनुसार पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश कर रही थी। गत दिवस सूचना पर पुलिस सिमरिया पहुंची थी जहां युवती अपने जीजा के घर मिली। उसके द्वारा रीछई लौटने से इनकार करने पर पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। वहीं परिजनों को पूर्व से विवाहित विवेक तिवारी के विरुद्ध साली को भगा ले जाने व विवाह करने के मामले में कार्रवाई के लिए न्यायालय जाने की समझाइश दी गई है।