
साईं मंदिर पर बाबा की पूजन करते हुए
बीना. शहर के कच्चा रोड स्थित मां जागेश्वरी शक्ति पीठ पर विराजमान साईंबाबा का 26 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया और धार्मिक आयोजन किए गए।
भक्तों ने सुबह साईंबाबा का दूध, दही, शहद, गुलाब जल, इत्र सहित नौ प्रकार के फलों के रस से अभिषेक कर पूजन किया। इसके बाद पूजन और आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही भगवान सत्यनारायण की कथा हुई। शाम को महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ ही खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर बाबा का पूजन किया।
गांधी वार्ड में निकाली गई पालकी यात्रा
ओमसाईं राम समिति गांधी वार्ड ने वार्ड में साईं पालकी यात्रा निकाली। यात्रा का मंदिर से शुरू होकर विंद्रावन धाम कॉलोनी सहित अन्य मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पर पहुंची। जगह-जगह भक्तों ने बाबा की पूजन, आरती की और पालकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर पर पूजन, आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
Published on:
15 Feb 2025 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
