18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: दुर्गा अष्टमी व नवमी पर पूजा करने घर आने व जाने के लिए ट्रेन में सीट फुल

स्पेशल ट्रेन में भी नहीं मिल पा रही जगह, जनरल कोच की स्थिति बहुत खराब

2 min read
Google source verification
Seats full in the train for coming and going home for worship on Durga Ashtami and Navami

Seats full in the train for coming and going home for worship on Durga Ashtami and Navami

बीना. होली के बाद अब नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी व नवमी पर पूजा के लिए घर आने व जाने वालों की भारी भीड़ ट्रेन में हो रही है। जिसमें सभी दिशाओं यात्रा करने के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। होली के बाद कुछ दिन की राहत के बाद अब फिर से लंबी दूरी की ट्रेन में वेटिंग चल रही है, कुछ लोग तत्काल में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर रहे हैं। लेकिन उसमें भी सीट मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। अभी से लोग अष्टमी व नवमी की पूजा के लिए लोग घर जाने लगे हैं और रिजर्वेशन नहीं मिल पाने के कारण उन्हें जनरल कोच में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है। भीड़ के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है, क्योंकि ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। त्यौहारों के बाद ही वेटिंग लिस्ट खत्म हो सकती है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति लंबी दूरी की ट्रेन के जनरल कोच की है, जिसमें यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं।
स्पेशल ट्रेन भी चला रही रेलवे लेकिन उसमें भी नहीं मिली सीट
रेलवेे अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने के लिए लगभग सभी दिशाओं में स्पेशल ट्रेन चला रही है। बावजूद इसके लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लंबी दूरी की सभी ट्रेन में वेटिंग लंबी है, तो वहीं सचखंड एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, नांदेड़ एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन में नोरूम की स्थिति बनी हुई है।
तत्काल के लिए लग रही भीड़
वेटिंग ज्यादा होने के कारण लोग तत्काल टिकट बुक कराने के लिए सुबह से लंबी कतारें काउंटर पर लगने लगती हैं। कुछ लोग इंटरनेट के माध्यम से ज्यादा रुपए खर्च करके तत्काल टिकट बुक कर रहें हैं, ताकि किसी न किसी तरह से घर पहुंच सकें।
इन ट्रेन में लंबी वेटिंग
इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेन
सचखंड एक्सप्रेस - नोरूम
कर्नाटका एक्सप्रेस - नोरूम
झेलम एक्सप्रेस - नोरूम
पठानकोट एक्सप्रेस - नोरूम
गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस - 88
कुशीनगर एक्सप्रेस - 80
कांगो एक्सप्रेस - 62
कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेन
साबरमति एक्सप्रेस -129
महाकाल एक्सप्रेस - 73
पुणे लखनऊ एक्सप्रेस - 85
दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन
नांदेड़ एक्सप्रेस - नोरूम
दक्षिण एक्सप्रेस - नोरूम
मंगला एक्सप्रेस - नोरूम
झेलम एक्सप्रेस - नोरूम
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 102
केरला एक्सप्रेस - 78
मालवा एक्सप्रेस - 71