सागरPublished: Jul 03, 2023 09:28:22 pm
Faiz Mubarak
दोस्तों के साथ रानगिर माता के दर्शन करने और घुमने आए युवक देहार नदी की चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक युवक को सल्फी लेना जान पर भारी पड़ गया। रविवार शाम जिले के रहली दोस्तों के साथ रानगिर माता के दर्शन करने और घुमने आए युवक देहार नदी की चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके चलते वो नदी में जा गिरा। इस घटना के चलते युवक की डूबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ के गोताखारों की कड़ी मशक्क्त के बाद सोमवार को नदी से शव बरामद कर लिया है। रहली थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।