
सागर. सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में जरुवाखेड़ा से सटे जंगल में मानव पैर कटा मिलने से सनसनी फैल गई। यह पैर एक पॉलिथिन और कपड़े में लिपटा हुआ था और थैले में रखकर वन चौकी से कुछ दूरी पर फेंका गया था। नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षाकार के अनुसार जरुवाखेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर और वन चौकी के बीच जंगल में लावारिस थैले में मानव अंग पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव वहां पहुंचे।
थैले में रखा मिला कटा हुआ पैर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरयावली थाना इलाके के जरुवाखेड़ा से सटे जंगल में थैले में इंसान का कटा पैर होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि थैले में पॉलिथिन और कपड़े में लिपटा हुआ पैर था। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर जांच कराई गई और थैले में रखे कटे हुए पैर की जांच की गई। पैर कौन फेंककर गया है और किसका पैर काटा गया है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गैंगरीन के कारण पैर काटे जाने की आशंका
बताया जा रहा है कि थैले में मिले कटे हुए पैर की जांच करने पर उस पर जख्म मिले हैं जबकि पंजा गला हुआ नजर आ रहा। पैर पर अस्पताल में उपचार के दौरान बांधी गई पट्टियां भी थीं। इससे संबंधित व्यक्ति को गैंगरीन की शिकायत होने और लाइलाज होने व जख्म फैलने की वजह से चिकित्सक द्वारा पैर को काटकर शरीर से अलग करने का अनुमान है। पुलिस इसी अनुमान के चलते क्षेत्र के गैंगरीन पीड़ित व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए पड़ताल कर रही है।
देखें वीडियो- पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा
Published on:
11 Feb 2023 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
