5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जहां मिलेंगे बाबू-शोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’, वैलेंटाइन डे से पहले हिंदू संगठन की धमकी !

Valentines Day 2025: मध्य प्रदेश में वैलेंटाइन डे के दिन युवक-युवतियों का मजा किरकिरा करने के लिए शिवसैनिकों ने कमर कस ली है। उन्होंने युवकों को धमकी देते हुए कहा है कि 'जहां मिलेंगे बाबू-शोना, तोड़ देंगे कोना-कोना।'

2 min read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

Feb 12, 2025

Shiv Sainiks gave threats to couple who will celebrate Valentines Day 2025 in sagar mp

Valentines Day 2025: मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिकों ने लाठी-डंडों का दंड पूजन किया है। यह दंड पूजन किसी युद्ध को लड़ने के लिए नहीं बल्कि, वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवकों को सबक सिखाने के लिए किया गया है। दंड पूजा में उन्होंने लाठियों को चमेली का तेल लगाया और नारा लगाया कि 'जहां मिलेंगे बाबू-शोना, तोड़ देंगे कोना-कोना।'

शिवसैनिकों का कहना है कि अगर इस दिन कोई प्रेमी युगल सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार करता दिखा, तो वह उनकी लाठी-डंडों से पूजा करेंगे। उन्होंने वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के अवसर पर होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले आयोजनों का विरोध करने की बात भी कही है। शिवसैनिकों की टोली में इस बार शिवसेना की टोलियों में महिला शिवसैनिक भी मौजूद रहेंगी। हालांकि, वह केवल वैलेंटाइन डे मनाने वाली लड़कियों को समझाने का काम करेंगी।

यह भी पढ़े- ट्रांसफर से ज्यादा क्या हो जाएगा ?' छात्राओं से पैर दबवाने वाली टीचर को नहीं प्रशासन का डर….

पहलवान बब्बा मंदिर में किया दंड पूजन

दरअसल, वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के दो दिन पहले यानी बुधवार को शिवसैनिकों ने पहलवान बब्बा मंदिर में दंड पूजन का आयोजन किया। उन्होंने अपनी लाठियों में चमेली का तेल लगाया और सभी बाबू-शोना यानी प्रेमी युगल को सबक सिखाने वाले नारे लगाए। शिवसैनिकों ने बताया कि उन्होंने शहर के सभी रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को सचेत कर दिया है। उन्होंने संचालकों को चेतवानी दी है कि अगर वे इस दिन किसी भी प्रकार के आयोजन करते है या प्रेमी युगल को स्थान देते है, तो वे इसका विरोध करेंगे।

शिवसैनिकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये पश्चिमी सभ्यता वाले कार्यक्रम आयोजित करते है, इसलिए हिदायत दे रहे हैं कि वेलेंटाइन डे के दिन कोई भी गैर जरूरी हरकत न करे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि 'अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो शिवसैनिक सबक सिखाएंगे।'