2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजत पालकी में विराजमान होकर मां जागेश्वरी ने किया नगर भ्रमण

धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, माता रानी को चढ़ाया सोने का हार

2 min read
Google source verification
Sitting in a silver palanquin, Mother Jageshwari did a city tour

Sitting in a silver palanquin, Mother Jageshwari did a city tour

बीना. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार से हुई और अब नवमीं तक क्षेत्र में धार्मिक माहौल रहेगा। पहले दिन कच्चा रोड स्थित मां जागेश्वरी शक्ति पीठ से रजत पालकी यात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर पर संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किया गया।
सुबह से मंदिर पर माता रानी का पूजन, अभिषेक किया गया। पूजन के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर से हुआ, जो कच्चा रोड, सर्वोदय चौराहा, स्टेशन रोड, गांधी तिराहा, महावीर चौक होते हुए मंदिर पर संपन्न हुई। रजत पालकी में मां जागेश्वरी को विराजित किया गया था। लोगों ने माता रानी की जगह-जगह आरती, पूजन कर धर्मलाभ लिया। ढपले के थाप पर लोग नृत्य करते हुए नजर आए और बरेदी नृत्य ने समां बांधा। माता रानी को मां जागेश्वरी भक्तों द्वारा सवा पांच तोला का सोने का हार और चांदी का गदा व चक्र चढ़ाया गया। शोभायात्रा के समापन पर मंदिर पर प्रसाद वितरित किया गया। कोरोना गाइडलाइन के चलते सुबह जल्दी शोभायात्रा निकाली गई और अखाड़ों सहित अन्य झांकियों को शामिल नहीं किया गया था। सामान्य दिनों में यात्रा भव्य रूप से निकाली जाती थी, जिसमें करीब चालीस अखाड़े, गरबा पार्टी, मलखंब, बाहर के बैंड, शहनाई और दो दर्जन झांकियां निकाली जाती थीं। नवरात्रि पर सभी देवी मंदिरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई है और सुबह, शाम पूजन, आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
सुबह से जल अर्पण करने पहुंचे श्रद्धालु
देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु जल अर्पण करने के लिए पहुंचने लगे थे। शहर के सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर जल अर्पण किया और पूजन की। नवरात्रि में हर दिन सभी मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजन करने पहुंचेंगे।
जगह-जगह पंडालों में हुई स्थापना
शहर में सजे पंडालों में शाम से ही प्रतिमाओं की स्थापना विधि विधान से शुरू हो गई थी। कोरोना के चलते श्रद्धालु बिना बैंड बाजों के ही प्रतिमाओं को पंडालों तक लेकर पहुंचे। पंडाल भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही बनाए गए हैं। साथ ही दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज से
बस स्टैंड परिसर में मां हरसिद्धी माता की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज जलयात्रा के साथ शुरू होगा। शक्तिपीठ पूजन शनिवार को, नगर परिक्रमा प्रतिष्ठा रविवार, हवन पूजन मंगलवार और पूर्णाहूति प्रसाद वितरण बुधवार को होगा।