18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM राइज स्कूल में घुसा सांप, दिखते ही छात्राओं में मचाया हड़कंप

छात्राओं के बाथरूम में छिपा बैठा था 6 फुट का सांप...सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ा..  

2 min read
Google source verification
sagar.jpg

सागर. सागर के एमएलबी सीएम राइज स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाथरूम के पास छात्राओं को बड़ा सांप नजर आया। सांप बाथरूम में छिपकर बैठा हुआ था जैसे ही छात्राओं की नजर उन पर पड़ी तो उनकी चीख निकल गई। स्कूल के बाथरूम में सांप होने से स्कूल में हड़कंप मच गया और तुरंत स्कूल के टीचर्स ने छात्राओं को बाथरूम से दूर कर सर्प पकड़ने वाले एक्सपर्ट अकील बाबा को सूचना दी। जिसके बाद अकील बारा मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में सांप को पकड़ा।

सीएम राइज स्कूल में घुसा सांप
सागर के एमएलबी सीएम राइज स्कूल में बीते तीन-चार दिनों से एक लंबा सांप नजर आ रहा था लेकिन जब भी सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा उसे पकड़ने स्कूल पहुंचते तो वो कहीं जाकर छिप जाता। ये लुका-छिपी का खेल तीन चार दिन से चल रहा था लेकिन आखिरकार गुरुवार को सांप को सर्प एक्सपर्ट अकील बाबा ने पकड़ ही लिया। सांप स्कूल में छात्राओं के बाथरूम के पास छिपा बैठा था। सांप को देखते ही एक बार फिर स्कूल में हड़कंप मचा और फिर अकील बाबा सांप पकड़ने पहुंचे। लेकिन इस बार सांप उन्हें चकमा नहीं दे पाया और उन्होंने कुछ ही देर में सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ लिया जिसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- पति-पत्नी के झगड़े का जीजा ने उठाया फायदा, होटल में दोस्तों के साथ मिलकर साली से किया गैंगरेप


6 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप
सर्प एक्सपर्ट अकील बाबा ने बताया कि स्कूल से जो सांप पकड़ा है वो घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है और उनकी लंबाई करीब 6 फीट है। उन्होंने बताया कि घोड़ा पछाड़ सांप जहरीला नहीं होता है लेकिन हां इसके काटने से खून बंद नहीं होता है। स्कूल में कुछ दिनों से सांप निकलने के कारण छात्राएं व स्टाफ डरा हुआ था जिन्होंने सांप के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें- अस्पताल के सामने बेटे को गोद में लिए पुकारती रही मां, उठ जा बेटा..उठ ना, पर नहीं खोली आंखें