
परीक्षा देते हुए विद्यार्थी
बीना. कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियां की थी। परीक्षा केंद्र तक प्रत्येक विद्यार्थी को लाने के लिए 180 शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया था, इन्हें हर हाल में प्रत्येक विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल कराना था, लेकिन बुधवार से शुरू हुई पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा के पहले ही पेपर में 718 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने और ले जाने की जिम्मेदारी देने के बाद भी कुछ केंद्रों पर शिक्षकों की गंभीर लापरवाही सामने आई है, बावजूद इसके जिम्मेदार मौन हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बुधवार को पहला पेपर हिंदी का था। कक्षा पांचवीं में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 3261 है, दर्ज संख्या के अनुसार बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें पहले पेपर में 314 अनुपस्थित रहे। वहीं, कक्षा आठवीं में दर्ज 3730 में से 404 छात्र अनुपस्थित रहे। दोनों कक्षाओं में 718 विद्यार्थी अनुपस्थित होने के कारण शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पत्र किया था जारी
बीआरसीसी कार्यालय से सभी संस्था प्रमुखों के लिए अपने-अपने स्कूल से शत-्र्रप्रतिशत उपस्थिति परीक्षा में कराने। साथ ही विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं परीक्षा के बाद केन्द्र से वापस ले लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन इस आदेश का पालन नहीं किया गया। न तो उपस्थिति शत-प्रतिशत हो पाई और ना ही विद्यार्थियों को लाने, ले जाने में शिक्षकों ने रुचि ली।
विद्यार्थियों को करना पड़ा इंतजार
जिन बच्चों के परीक्षा केन्द्र घर से दूरी पर हैं, उन्हें परीक्षा के बाद अभिभावकों का इंतजार करना पड़ा। लहटवास निवासी रोशन अहिरवार ने बताया कि बेटी की परीक्षा का केन्द्र देहरी बनाया गया है और गांव से इसकी दूरी करीब बारह किलोमीटर है, जिससे परेशानी हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। निबोदा के रामप्रवेश ने बताया कि अभी फसल कटाई का काम चल रहा है और सभी काम छोड़कर परीक्षा केन्द्र तक आना पड़ा।
ली जा रही जानकारी
प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी कि विद्यार्थियों को केन्द्र तक को लाने और फिर ले जाने के लिए लगाई थी और शत-प्रतिशत उपस्थिति के आदेश दिए दिए गए थे। जिस केन्द्र पर अनुपस्थिति ज्यादा रही है, उनकी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महेन्द्र सिंह, बीआरसीसी, बीना
Published on:
07 Mar 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
