17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023: 71 सालों में यहां लगातार तीसरी बार कोई नहीं जीत पाया

mp election 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र का इतिहास: यहां 71 साल में मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार किसी को भी नहीं चुना, विट्ठलभाई, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह जैसे दिग्गजों को भी मिली शिकस्त...।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Manish Geete

Oct 17, 2023

surkhi11.png

Surkhi Assembly seat

मधुर तिवारी

सुरखी विधानसभा ने एक से एक दिग्गज नेता दिए लेकिन इस सीट का 71 साल का इतिहास है कि अब तक कोई भी दिग्गज यहां से लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीत सका। इस बार यानी 2023 में एक बार फिर ऐसी ही स्थिति निर्मित हो रही है, जहां लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे गोविंद सिंह राजपूत भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

इन दिग्गजों को मिली शिकस्त

विट्ठलभाई पटेल: स्व. पटेल वर्ष-1980 व 1985 में कांग्रेस के टिकट पर दो बार लगातार यहां से निर्वाचित हुए थे लेकिन 1990 के आम चुनाव में वे लक्ष्मीनारायण यादव से चुनाव हार गए थे।

भूपेंद्र सिंह- सुरखी विस से वर्ष-1993 में सिंह ने अपने पहले ही चुनाव में कांग्रेस के विट्ठलभाई पटेल को हराया था। बताया जाता है कि यदि 1993 में पटैल चुनाव जीत गए होते तो उनका नाम मुख्यमंत्री बनने के दावेदारों में सबसे ऊपर होता। सिंह इसके बाद 1998 में भी जीते लेकिन फिर अगला चुनाव हार गए।

गोविंद सिंह राजपूत- राजपूत ने सुरखी विस से 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गए। इसके बाद उन्होंने 2003 व 2008 यहां से लगातार दो चुनाव जीते। 2013 में राजपूत भी अपनी हैट्रिक बनाने में असफल रहे और चुनाव हार गए।

रोचक तथ्य: सबसे बड़ी जीत और छोटी हार गोविंद की

सुरखी विधानसभा से अलग-अलग चुनावों में सबसे ज्यादा चार बार विधायक बनने वाले एक मात्र प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत हैं। सुरखी विस के 71 सालों के इतिहास में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार भी गोविंद के ही नाम है। वे 2013 में भाजपा की पारुल साहू से महज 141 वोट से चुनाव हार गए थे। 2020 के उपचुनाव में पांसा पलटा और गोविंद भाजपा में तो पारुल कांग्रेस में पहुंच गईं। गोविंद ने इस उपचुनाव में उन्हें 40991 वोट से करारी शिकस्त दी।

सुरखी विधानसभा का इतिहास

- 1952 ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी, कांग्रेस
- 1957 और 1962 में बनी भूषण राय, कांग्रेस
- 1967 एनपी राय, भारतीय जन संघ
- 1972 गया प्रसाद कबीरपंथी, कांग्रेस
- 1977 लक्ष्मीनारायण यादव, जनता पार्टी
- 1980 व 1985 में विट्ठलभाई पटेल, कांग्रेस
- 1990 लक्ष्मीनारायण यादव, जनता दल
- 1993 व 1998 में भूपेंद्र सिंह, भाजपा
- 2003 व 2008 में गोविंद सिंह, कांग्रेस
- 2013 पारुल साहू, भाजपा
- 2018 गोविंद सिंह, कांग्रेस
- 2020 गोविंद सिंह, भाजपा (उपचुनाव)