
Teachers union demonstrated, demanding to implement old pension and to give higher designation to teachers posted for years
बीना. मप्र शिक्षक संघ द्वारा सोमवार की शाम तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर मुख्यमंत्री, राज्य शिक्षा मंत्री के नाम नायब तहसीलदार प्रिंसी जैन को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में सैकडों शिक्षक शामिल हुए। ज्ञापन उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना को राज्य सरकार ने भी प्रारंभ कर दी थी, जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारियों में असुरक्षा, भय और अवसाद की स्थिति निर्मित हो रही है, इसलिए जल्द से जल्द पुरानी पेंशन लागू की जाए। 30 से 38 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्राचार्य और सहायक संचालक, उपसंचालक को योग्यता, प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड कर उच्च पदनाम दिया जाए। 20 से 25 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत अध्यापक संवर्ग को योग्यता और वेतनमान पर अपग्रेड कर उच्च पदनाम दिया जाए। केन्द्र के समान वेतनमान, गृहभाड़ा भत्ता और पात्रताधारी गुरुजियों की निुयक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए नवीन शिक्षक संवर्ग की रोकी गई क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने, छठवें वेतनमान की विसंगति का निराकरण कर ग्रीनकार्ड की वेतनवृद्धियों का लाभ प्रदान करने का आदेश जारी करने, महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत का एरियर्स का भुगतान करने और विगत वर्षों की काल्पनिक वेतन वृद्धि का एरियर्स का 100 प्रतिशत भुगतान वर्तमान वित्तीय वर्ष में करने की मांग की है। मांग करने वालों में जिला उपाध्यक्ष एके पटैरिया, तहसील अध्यक्ष अजय ठाकुर, नगराध्यक्ष केके जैन, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, दिनेश चौबे, प्रीतम राय, दिनेश पालीवाल, डीके शर्मा, राकेश ठाकुर, हेमंत बेबेले, जसविंदर कौर, अंजू पंथी, नीलमा दूरवार, शकुंतला जैन, प्रतिभा राय, प्रतिभा दुलगज आदि उपस्थित थे।
Published on:
07 Mar 2022 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
