
बघोरा स्टेशन पर कोच बदलते हुए
बीना. भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के बी-4 कोच का रविवार को गुना स्टेशन के पास एक्सल बॉक्स टूट गया, जिसके बाद एहतियात के तौर पर कोच को वहां अलग कर दिया गया और नया कोच बीना मालखेड़ी पर लगाया जाना था, लेकिन यहां नहीं बदला जा सका। इसके बाद यात्रियों की मांग पर बघोरा स्टेशन पर बीना स्टेशन से दूसरा कोच भेजकर उसे लगाया गया।
जानकारी के अनुसार 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का चलती ट्रेन में एक्सल बॉक्स टूट गया था और एहतियात के तौर पर रेलवे ने इस कोच को गुना स्टेशन पर अलग कर दिया था। इसके बाद वहां से यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया और बीना मालखेड़ी स्टेशन पर दूसरा कोच लगाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां भी कोच नहीं बदला गया और फिर यात्रियों से खुरई में कोच बदलने को कहा गया था। इस दौरान खुरई में एक घटना हो जाने के कारण टे्रन को बघोरा स्टेशन पर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद बीना स्टेशन से एक एसी कोच बघोरा भेजा गया, जिसे लगाने के बाद यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया गया। तब कहीं जाकर टे्रन दो घंटा सात मिनट बाद शाम 4 बजकर 37 मिनट पर सागर की ओर रवाना की जा सकी।
कुछ दिन पहले कुशीनगर एक्सप्रेस का भी टूट गया था एक्सल बॉक्स
कुछ दिनों पहले विदिशा स्टेशन के पास कुशीनगर एक्सप्रेस का एक्सल बॉक्स टूट गया था, जिसे विदिशा से बीना तक लाया गया था, जहां पर कोच काटकर टे्रन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया था। नए एलएचबी कोच में लगातार इस प्रकार की घटनाएं होने की बात सामने आ रही है, जिसमें अधिकारियों को बारीकी से जांच करानी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट जाए।
बीना स्टेशन से गया सीएंडडब्ल्यू स्टाफ
कोच लगाने के लिए मालखेड़ी स्टेशन से आरपीएफ स्टाफ तो बीना स्टेशन से सीएंडडब्ल्यू स्टाफ भेजा गया। तब कहीं जाकर टे्रन में दूसरा कोच जोड़ा जा सका। चूंकि मालखेड़ी स्टेशन से जबलपुर मंडल लग जाता है। यदि यहां पर कोच नहीं बदला जाता तो फिर यह कोच कटनी के पहले नहीं लगाया जा सकता था, जिससे यात्रियों को परेशानी होती।
Published on:
17 Feb 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
