Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असुविधाओं का बस स्टैंड, न प्रतीक्षालय और न ही सुरक्षा का रखा जा रहा ध्यान

नगर पालिका ने बनवाया है स्टैंड, सुविधाएं न होने से यात्री हो रहे परेशान

2 min read
Google source verification
Inconvenient bus stand, neither waiting room nor security being taken care of

बस स्टैंड

बीना. खिमलासा रोड स्थित नए बस स्टैंड पर सुविधाओं में कमी से यात्रियों और बस संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि सुविधायुक्त प्रतीक्षालय यहां नहीं बनाया गया है। इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए बस स्टैंड पर भी पर्याप्त सुविधाएं यात्रियों को मुहैया नहीं कराई गई हैं। स्टैंड परिसर में बड़ा प्रतीक्षालय तैयार नहीं कराया गया है और स्टैंड बनने के बाद यहां बनी दो छोटी-छोटी दुकानों में बेंच डालकर वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है, जहां कोई सुविधा नहीं है। जगह कम होने के कारण कुछ यात्री ही बैठ पाते हैं और दुकानों के सामने बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। कई बार यात्रियों को गंदगी के बीच में भी बैठकर इंतजार करना पड़ता है। यदि पहले ही यहां व्यवस्थित प्रतीक्षालय बना दिया गया होता, तो यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ता। सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी के मौसम में होती है, गर्म हवा के थपेड़ों के बीच यात्रियों को बैठना पड़ता है।

सुरक्षा को लेकर भी है कमी
सुरक्षा को लेकर भी बस स्टैंड पर कमी है, रात के समय कोई चौकीदार नहीं रहता है और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि पूर्व में स्टैंड परिसर में चोरियां भी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण रात के समय आने वाले यात्रियों को भी डर बना रहता है। यहां रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है।

बनना चाहिए सुविधायुक्त प्रतीक्षालय
बस स्टैंड पर सबसे बड़ी कमी प्रतीक्षालय का न होना है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं की भी कमी है, जिसे नगर पालिका को जल्द पूरा करना चाहिए।
शैलेन्द्र भटनागर, शहरवासी

रात में पसरा रहता है अंधेरा
परिसर में रात के समय अंधेरा रहता है, जिससे चोरी का डर बना रहता है। परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होना चाहिए। साथ ही चौकीदार की नियुक्ति की जाए, जिससे रात के समय खड़ी होने वाली बसें सुरक्षित रहें।
विजय लखेरा, बस संचालक

सुरक्षा का रखा जाए ध्यान
बस स्टैंड पर सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है, यहां सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगाए गए हैं, जबकि इसकी मांग भी कई बार की जा चुकी है। रात में आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशान होती है।
बिट्टू मंसूरी, शहरवासी

किया जाएगा प्रयास
बस स्टैंड परिसर में जगह देखकर प्रतीक्षालय का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही चौकीदार रखने पर भी विचार किया जाएगा और जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कराया जाएगा।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना