28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समिति हर वर्ष बिना किसी मदद के करती है प्रतिभाओं का सम्मान, सामाजिक गतिविधियों में आगे

नगर रत्न सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, गोसेवक राजेंद्र यादव को मिला सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification
Nagar Ratna Samman ceremony was organized, Cow-helper Rajendra Yadav got the honor

सम्मान प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं

बीना. नगर रत्न अलंकरण समिति के तत्वावधान में नगर की विशिष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को विधायक निर्मला सप्रे, नायब तहसीलदार शुभम दीक्षित, महेश दत्त तिवारी, किरण गांधी, सुजीत क्लॉडियस, राम शर्मा शुभम तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत प्याऊ शुरू करके की।

यह सम्मान राष्ट्रपति पदक प्राप्त स्व. पी क्लाडियस की याद में दिया जाता है। इस दौरान सुजीत क्लॉडियस ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि समिति 2003 से नगर रत्न एवं नगर गौरव सम्मान, पौधारोपण, सकोरे वितरण, जरूरतमंदो की मदद जैसे अन्य कार्य कर रही हैं। इस दौरान राजेंद्र यादव (बट्टी) को टीम सहित नगर रत्न से सम्मानित कर उन्हें पांच हजार रुपए नकद, शील्ड, पट्टिका से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुछ समय पहले चयनित हुईं डीएसपी रश्मि अहिरवार, दसवीं मेरिट सूची में स्थान पाने वाली सुम्बुल खान, धैर्य चौबे का सम्मान किया गया। वहीं 12 वीं में टॉप करने पर यशोदा विश्वकर्मा, जरूरीसा जैस्मिन सेन, भूमिका ठाकुर को पावरलिफ्टिंग, यासीन सिद्दीकी, टेबल टेनिस कोच अजय राजपूत, समाजसेवी मोहम्मद रफीक को नगर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि समिति अच्छा कार्य कर रही है, समिति का अपना एक नाम है, जो प्रतिवर्ष बिना किसी सहायता के प्रतिभाओं का सम्मान करती है और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती है। कार्यक्रम का संचालन राम शर्मा, सीताराम चौरसिया, उमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर इरफान खान, राजेंद्र राजपूत, सुमिता क्लाडियस, आरके जैन, मुरारी गोस्वामी, बेनी प्रसाद सेन, ममता साहू, हन्नू राजपूत, बलवंत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।