26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सरकार स्पष्ट करे कब तक लागू होगा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
The government should clarify till when the Advocates Protection Act will be implemented

बीना. अधिवक्ताओं के कल्याण व सुरक्षा के लिए काम करने वाले अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में मंगलवार को कोर्ट परिसर में सभी अधिवक्ताओं ने सांकेतिक रूप से शांतिपूर्ण धरना दिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकुमार वलेजा भी शामिल हुए। उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए समय-समय पर प्रदर्शन, ज्ञापन आदि दिए गए हैं। सरकार ने एक्ट लागू करने के लिए आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिससे फिर सरकार को याद दिलाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता मंच की ओर से लगातार यह मांग की जा रही है। प्रदेश में कई अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हंै और पैरवी न करने की चेतावनी देकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अपर सचिव विधि विभाग को कई बार स्मरण पत्र भी लिखा गया, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं दी गई है कि यह कब लागू होगा। इस वजह से अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच क्रमिक धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं। शहर अध्यक्ष राहुल माथुर ने बताया कि अधिवक्ता मंच अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लगातार लड़ रहा है। इस संबंध में मंगलवार को धरना प्रदर्शन के बाद सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है।