
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए
बीना. वीरसावरकर वार्ड स्थित पुष्पबिहार कॉलोनी में कॉलोनाइजर ने रजिस्ट्री में 15,600 वर्गफीट जगह पार्क के लिए दर्शायी थी, लेकिन पार्क का निर्माण इससे कम जगह में किया जा रहा है, जिसका वार्डवासी लगातार विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में वार्डवासियों ने गुरुवार को एसडीएम के नाम तहसीलदार अंबर पंथी के लिए ज्ञापन सौंपकर स्टे लगाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कॉलोनी में मकान की रजिस्ट्री करीब पच्चीस वर्ष पुरानी हैं। रजिस्ट्री के समय मकानों के सामने पार्क के लिए 15,600 वर्गफीट जमीन छोड़ी गई थी। इस जगह पर अमृत योजना 2.0 के तहत पार्क निर्माण शुरू हुआ है, जो 2600 वर्गफीट जगह छोड़कर बनाया जा रहा है। यह जगह कॉलोनाइजर के लिए नगर पालिका ने छोड़ दी है, जिसमें प्लाट फिर से बेचे जाएंगे। साथ ही जिस जगह पर पार्क बन रहा है वहां पार्किंग एरिया छोड़ा जा रहा है, जिसमें भविष्य में दुकानें बनाने की तैयारी है। वार्ड पार्षद और वार्डवासियों ने कम एरिया, घटिया निर्माण के बारे में विरोध जताया था, जिसपर ठेकेदार झूठे आरोप लगाए हैं। लोगों ने पार्क के काम पर रोक लगाने और जांच के बाद पार्क के लिए छोड़ी गई पूरी जगह में निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में वार्ड के महिला, पुरुष शामिल हैं।
पार्षद, वार्डवासी दे चुके हैं धरना
कुछ दिनों पूर्व इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद अजय ठाकुर ने वार्डवासियों के साथ पार्क में ही धरना दिया था। इस दौरान घटिया निर्माण के भी आरोप लगाए थे। इसके बाद ठेकेदार ने एसडीओपी को आवेदन देकर पार्षद और कुछ वार्डवासियों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
Published on:
23 May 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
