17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई किलो ज्यादा तौली जा रही थी उपज, किसान ने पकड़ी चोरी तो व्यापारी ने तौल कांटे के तार निकालकर किया बंद

शिकायत पर व्यापारी की रोकी खरीदी-बिक्री, नोटिस किया जारी, नहीं की जाती नियमित कांटों की जांच

2 min read
Google source verification
The produce was being weighed two and a half kilos more, the farmer caught theft and the trader stopped him by removing the wire of the weighing fork

व्यापारी की दुकान पर लगा ताला

बीना. कृषि उपज मंडी में व्याप्त अनियमितताओं से किसान परेशान हैं। कई व्यापारी तौल कांटों में गड़बड़ी कर ज्यादा उपज तौल रहे हैं और ऐसा ही मामला मंगलवार की रात सामने आया है। किसान की शिकायत पर मंडी प्रबंधन ने व्यापारी की दुकान बंद कर खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बडोईया निवासी सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि महिमा ट्रेडर्स पर अनिल जैन ने उपज खरीदी थी और उपज की तौल कराने केलिए जब वह दुकान पहुंचे तो कांटे में गड़बड़ी होने की आशंका पर 50 किलोग्राम का वजन रखा, जिसमें ढाई किलो का अंतर आया। गड़बड़ी मिलने पर किसान ने आपत्ति जताते हुए उपज बेचने से मना कर दिया। इसके पहले दो बोरियों की तौल हो चुकी थी। शिकायत करने पर खराब कांटे के व्यापारी ने तार निकालकर बंद कर दिया। किसान ने मंडी सचिव को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने मांग की है। जिसपर मंडी प्रबंधन ने व्यापारी को नोटिस जारी किया है और उसमें उल्लेख किया गया है कि किसान की शिकायत पर दुकान का निरीक्षण किया गया था, जो सही पाई गई है और व्यापारी से चौबीस घंटे में जवाब मांगा है। साथ ही दुकान बंद कर खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि मंडी कर्मचारी कांटों की जांच नहीं करते हैं, जिससे घाटा किसानों को उठाना पड़ता है।

परिसर में लग रहा जाम
मंडी में इन दिनों अच्छी आवक हो रही है, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली सही तरीके से ना लगाने के कारण बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। साथ ही सुरक्षा गार्ड, कर्मचारी भी ध्यान नहीं देते हैं, जिससे किसान को व्यापारी की दुकान तक पहुंचने में भी घंटों लग जाते हैं। इस ओर भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है।

दुकान कर दी है बंद
किसान की शिकायत मिलने पर दुकान बंद की है और जांच की जा रही है। साथ ही आवक ज्यादा होने से सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक डाक की जाएगी और कांटों की जांच भी कर्मचारियों से नियमित कराएंगे।
कमलेश सोनकर, सचिव, कृषि उपज मंडी, बीना