15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैकल्पिक मार्ग तैयार किए बिना कर दिया था रेलवे गेट बंद, कुछ घंटों बाद एसडीएम ने खुलवाया

खिमलासा रोड पर ओवरब्रिज का चल रहा है निर्माण, गेट पर पिलर आने के कारण सड़क यातायात किया गया है बंद

less than 1 minute read
Google source verification
Dirt spread everywhere in agricultural market complex, cattle roaming, farmers worried

वैकल्पिक रास्ता जिसकी मरम्मत की जानी है

बीना. खिमलासा रोड पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते रेलवे गेट बंद किया जाना है, लेकिन इसके पहले बाजू से एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होना है, जो बरदौरा रोड स्थित अंडरब्रिज को जोड़ेगा। यह रास्ता बनाए बिना ही रविवार की दोपहर गेट बंद कर दिया गया था। इसकी जानकारी एसडीएम को लगते ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात कर गेट खुलवाया।
ब्रिज के पिलर रेलवे गेट के बीच में आने से गेट बंद किया जाना है और रेलवे गेट बंद होने की सूचना चस्पा कर रविवार की दोपहर गेट बंद कर दिया था, लेकिन बाजू से बनने वाला वैकल्पिक रास्ता तैयार नहीं किया था। इस संबंध में एसडीएम विजय डेहरिया को सूचना मिली, तो उन्होंने जानकारी ली और शाम को गेट खुलवा दिया। साथ ही वैकल्पिक रास्ता तैयार होने के बाद ही गेट बंद करने के लिए कहा है। क्योंकि गेट बंद होने से स्कूल बस तक नहीं निकल पाएंगी। दरअसल गेट बंद होने पर साईंधाम कॉलोनी को जोडऩे वाले अंडरब्रिज से वाहन निकलेंगे, जहां से कार और बाइक ही निकल पाती हैं। इसके लिए रोड बना हुआ है। वहीं, स्कूल बस, यात्री बस निकालने के लिए बरदौरा मार्ग पर बने अंडरब्रिज का उपयोग होगा, लेकिन गेट के बाजू से वहां तक रास्ता तैयार होना है, जो अभी तक हुआ नहीं है। इस रास्ता के बनने के बाद ही गेट बंद होना है।

दोनों तरफ बनना है एप्रोच रोड
ब्रिज के दोनों तरफ एप्रोच रोड बनना है और इसके लिए यातायात बंद होने का इंतजार निर्माण एजेंसी कर रही थी। रेलवे गेट बंद होने पर अब एप्रोच रोड बनने का काम शुरू हो जाएगा। यहां बिजली लाइन भी शिफ्ट हो चुकी है।