23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपयंत्री ने नपाध्यक्ष पर लगाए अभद्रता करने के आरोप, कार्यपालन यंत्री से की शिकायत

नगर पालिका में इन दिनों अधिकारियों और अध्यक्ष के बीच तालमेल नहीं बन पा रहा है, जिससे काम भी प्रभावित हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Deputy engineer accused the mayor of indecency

फाइल फोटो

बीना. नगर पालिका में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब उपयंत्री ने अध्यक्ष की शिकायत कार्यपालन यंत्री से कर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

उपयंत्री सत्यम देवलिया ने जो शिकायत की है, उसमें उल्लेख किया गया है कि सीएमओ ने कर्मचारियों की ड्यूटी राजस्व वसूली में लगाई है और दलों की निगरानी का प्रभारी उन्हें बनाया गया है। 11 जुलाई को सीएमओ ने विभागीय वीसी में शामिल होने सागर जाने निर्देश दिए थे, इसलिए सागर गए थे। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा फोन कर कहा गया कि तुम कर्मचारियों को वसूली पर जाने धमका रहे हो, इसकी शिकायत कलेक्टर से की जाएगी। साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी निरस्त करने के लिए कहा गया, जिस पर अध्यक्ष से सीएमओ से बात करने के लिए कहा गया था। इसके बाद 16 जुलाई को अध्यक्ष ने अपने चेम्बर में बुलाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और ऐसी स्थिति निर्मित की गई कि कानूनी कार्रवाई हो सके। पूर्व में भी यह प्रयास किए गए हैं। उपयंत्री ने बताया कि इन परिस्थितियों में काम करने में परेशानी हो रही है, इसलिए स्थानांतरण करने की मांग की है।

समय पर उपस्थित होने दिए थे निर्देश
उपयंत्री कभी भी समय पर नगर पालिका कार्यालय नहीं आते हैं, इसलिए मंगलवार को अनुपस्थिति दर्ज की थी और फिर चेम्बर में बुलाकर समय पर आनेे के निर्देश दिए थे। अभद्रता या किसी प्रकार का दवाब बनाने के आरोप गलत हैं।
लता सकवार, नपाध्यक्ष, बीना