scriptनगर पालिका की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने, अधूरा छोड़कर लौटी वापस | Patrika News
सागर

नगर पालिका की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने, अधूरा छोड़कर लौटी वापस

जनसुनवाई में की थी शिकायत, लंबे समय से चला आ रहा है मामला

सागरNov 08, 2024 / 12:38 pm

sachendra tiwari

Municipality team arrived to remove encroachment, returned leaving work incomplete

अतिक्रमण हटाते हुए कर्मचारी

बीना. इंदिरा गांधी वार्ड स्थित एक प्लाट पर कब्जा करने का मामला लंबे समय से चला आ रहा है और इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी। पिछले माह सुषमा जैन ने जनसुनवाई में एसडीएम से शिकायत की थी, जिसपर उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया था।
गुरुवार की शाम नगर पालिका की टीम और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में प्लाट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई और वहां रखा सामान बाहर निकालकर रख दिया गया था। साथ ही एक शेड को भी हटाया गया, लेकिन वहां स्थायी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिसपर शिकायतकर्ता सुषमा जैन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि 900 वर्गफीट के प्लाट पर अतिक्रमण है और नगर पालिका टीम को एक साथ पूरा अतिक्रमण हटाना था, लेकिन ऐसा न करते हुए आधा, अधूरा अतिक्रमण हटाया गया है। साथ ही उनकी फेंसिंग को भी क्षति पहुंचाई गई है। उन्होंने आज पूरा अतिक्रमण हटाने की मांग की है। यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो कलेक्टर से शिकायत करेंगे। प्लाट पर जगतसिंह राय आदि ने कब्जा किया है और उन्होंने अतिक्रमण हटाने से रोकने के लिए व्यवहार न्यायालय में स्टे के लिए आवेदन दिया था, जो 8 अगस्त 23 निरस्त कर दिया गया था।
स्वयं हटाने का दिया है आश्वासन
अतिक्रमण करने वालों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की आश्वासन दिया है, इसलिए कुछ सामान हटाकर कार्रवाई रोक दी गइ। यदि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ

Hindi News / Sagar / नगर पालिका की टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने, अधूरा छोड़कर लौटी वापस

ट्रेंडिंग वीडियो