
अधूरा ओवरब्रिज
बीना. आगासौद रोड पर दो रेलवे गेटों पर पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग ओवरब्रिज का निर्माण करा रहा है और कंपनी ने ब्रिज के एक तरफ का हिस्सा बहुत तेजी से तैयार कर दिया है और लाइनों के दूसरी ओर भी कुछ काम हो चुका है लेकिन बीच में एक किसान की जमीन का अधिग्रहण न होने से काम रुका हुआ है। इसके लिए अनिवार्य भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आगासौद रोड पर बीना-झांसी और गुना रुट के ऊपर एक ही ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। बीना तरफ से ब्रिज बनाने का कार्य शुरू हुआ था और गेट तक 80 प्रतिशत काम हो चुका है। साथ ही दोनों रेलवे लाइन के दूसरी ओर भी काम किया गया है, लेकिन बीच में अभी तक पिलर खड़े करने गड्ढे भी नहीं हो पाए हैं। क्योंकि यहां एक किसान की जमीन है और पहले आपसी समझौते से किसान ने निर्धारित किए गए मुआवजा पर जमीन देने की सहमति दी थी, लेकिन बाद में मुआवजा कम देने की बात कही जा रही है। जमीन न मिलने से काम रुका हुआ है। यदि जमीन मिल गई होती, तो साल के अंत तक ब्रिज चालू होने की संभावना थी। अब राजस्व विभाग ने अनिवार्य भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें धारा 11 का प्रकाशन हो चुका है और धारा 19 और धारा 21 तक कार्रवाई शेष रह गई है।
अधूरे ब्रिज से वाहन चालक परेशान
जिस हिस्से में ब्रिज का कार्य हो चुका है, वहां से निकलने में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। एप्रोच रोड न होने से गड्ढों में से वाहन निकालने पड़ रहे हैं। बारिश में यहां परेशानी बढ़ जाएगी।
चह रही है प्रक्रिया
किसान की सहमति न होने से जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है, जिससे अनिवार्य भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। नियमानुसार जमीन लेकर कार्य शुरू कराया जाएगा।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना
Published on:
07 May 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
