17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाई लाख की आबादी पर हैं सिर्फ तीन दमकल, आग लगने पर समय पर पहुंचना हो रहा मुश्किल

ग्रामीण क्षेत्र में एक भी दमकल नहीं है मौजूद, शहर से पचास किमी दूर तक जाती है दमकल

2 min read
Google source verification
There are only three fire engines for a population of 2.5 lakh, it is difficult to reach on time in case of fire

नपा की दमकल गाड़ी

बीना. शहर और ग्रामीण क्षेत्र की आबादी करीब ढाई लाख है, लेकिन दमकल गाड़ी सिर्फ नगर पालिका में तीन ही हैं। यह तीन गाड़ियां शहर के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की आग बुझाने में दम फूल जाता है। पूरी तहसील की आबादी के अनुसार छह दमकल गाडिय़ों की जरूरत है। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।
नगर पालिका क्षेत्र की आबादी करीब 85 हजार है। शहरी क्षेत्र के लिए तीन दमकल गाड़ी पर्याप्त हैं, लेकिन शहर व ग्रामीण क्षेत्र की आबादी ढाई लाख है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर से ही दमकल भेजी जाती है, जिससे समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता है। जनपद पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दमकल की कोई व्यवस्था नहीं की है। यदि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तीन दमकल कुछ पंचायतों के बीच रखवाई जाएं, तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। वर्तमान में स्थिति यह है कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में पचास किमी दूर आग लगती है, तो नगर पालिका से ही दमकल गाड़ी को भेजा जाता है, जिससे समय पर आग पर काबू पाना मुश्किल नहीं होता है।

दो छोटी, एक है बड़ी दमकल गाड़ी
नगर पालिका में दो छोटी दमकल गाडिय़ां हैं, जिसका टैंक दस मिनट में खाली हो जाता है और बड़ी गाड़ी का टैंक करीब बीस मिनट में खाली होता है। शहर में आग बुझाते समय टैंक खाली होने पर दमकल गाड़ी भरने के लिए कुटी मंदिर के पास स्थित पानी की टंकी के पास जाना पड़ता है। इसके अलावा कोई व्यवस्था नहीं है। बेलई तिराहे पर बुधवार को नरवाई में आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए साथ बार दमकल गाड़ी ढाई किमी टंकी के पास पानी भरने के लिए लानी पड़ी।

अप्रशिक्षित हैं दमकलकर्मी
नपा की दमकल गाडिय़ों पर जो कर्मचारी हैं वह अप्रशिक्षित हैं और जरूरत के अनुसार कम भी हैं। साथ ही उन्हें शेफ्टी सूज, ग्लब्ज, वायलर सूट, हेलमेट तक नहीं है, जिससे आग बुझाते समय उनके घायल होने का खतरा रहता है।

रिफाइनरी, जेपी से भी आती हैं दमकल
कई बार रिफाइनरी और जेपी से दमकल बुलानी पड़ती है, लेकिन वहां प्रक्रिया में समय ज्यादा लग जाता है। जबकि इन उद्योगों में आधुनिक दमकल गाड़ी हैं और प्रशिक्षित स्टाफ भी है।

शासन स्तर का है मामला
ग्रामीण क्षेत्र के लिए दमकल गाड़ी उपलब्ध कराना शासन स्तर का मामला है।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना