19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी में नहीं स्थायी सचिव, निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक के पद भी पड़े खाली

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, कर्मचारियों की कमी के चलते सुरक्षा गार्ड काट रहे डाक पर्ची

2 min read
Google source verification
The posts of permanent secretary, inspector and assistant sub-inspector are also vacant in the market.

फाइल फोटो

बीना. कृषि उपज मंडी में लंबे समय से कई कर्मचारियों के पद खाली पड़े हैं, लेकिन उन्हें भरने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ माह से यहां स्थायी सचिव तक नहीं हैं और अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है। वहीं, डाक नीलामी के लिए कर्मचारी न होने के कारण सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी लगाई जाती है।

कृषि उपज मंडी की व्यवस्थाएं कर्मचारियों की कमी के चलते बेपटरी हो गई हैं। उपज की डाक नीलामी सहायक उपनिरीक्षक कराते हैं और यहां 19 पद स्वीकृत हैं, जिसमें कागजों में 11 पद भरे हुए हैं, लेकिन इसमें भी तीन कर्मचारियों को दूसरी जगह अटैच किया गया, जिससे सिर्फ 8 कर्मचारी ही शेष बचे हैं। कर्मचारी न होने से सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी डाक नीलामी में लगाई जाती है, जिससे कई बार गलती होने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। यदि स्थायी कर्मचारी डाक नीलामी कराएं तो यह समस्या नहीं होगी। पिछले कई महीनों से मंडी में स्थायी सचिव की भी नियुक्ति नहीं हो पा रही है और खुरई मंडी सचिव को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मंडी में स्थिति यह है कि कर्मचारी के सेवानिवृत्त या तबादला होने के बाद उसकी जगह कोई दूसरा कर्मचारी नहीं आ रहा है, जिससे मंडी की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं। मंडी में पदस्थ लेखापाल का भी कुछ माह पूर्व तबादला हो गया है और फिर इस पद पर कोई नहीं आया है।

एक निरीक्षक के भरोसे है मंडी

मंडी की व्यवस्था बनाने में निरीक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन यहां पांच पदों पर सिर्फ एक निरीक्षक ही नियुक्त है। जबकि मंडी में होने वाले आवक के अनुसार यहां सभी पद भरे होना जरूरी है। निरीक्षक न होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।

मंडी में कर्मचारियों की स्थिति

पदनाम स्वीकृत पद खाली पद

सचिव 01 01

मंडी निरीक्षक 05 04

लेखापाल 01 01

सहायक उप निरीक्षक 19 11

कार्यालय अधीक्षक 01 01

मुख्य लिपिक 01 01

सहायक ग्रेड 2 02 01

सहायक ग्रेड 3 06 04

इलेक्ट्रीशियन 01 01

वाहन चालक 01 01

भृत्य, चौकीदार, स्वीपर 13 05