scriptशहर में न तापमान मापी यंत्र और न ही वायु गुणवत्ता की जांच की व्यवस्था | Patrika News
सागर

शहर में न तापमान मापी यंत्र और न ही वायु गुणवत्ता की जांच की व्यवस्था

औद्योगिक क्षेत्र के चलते लोग कर रहे मांग, लोगों को नहीं मिल पा रही सटीक जानकारी

सागरMay 26, 2025 / 11:52 am

sachendra tiwari

There is no temperature measuring device nor any system to check air quality in the city

फाइल फोटो

बीना. औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहे क्षेत्र में तापमान मापने और वायु की गुणवत्ता की जांच करने के लिए मशीनों का होना जरूरी है, लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि लोग यह मांग भी उठा रहे हैं। वर्तमान में इंटनरेट के सहारे लोग तापमान की जानकारी लेते हैं।
तापमान का लेखा-जोखा रखने के लिए शहर में तापमान मापी यंत्र नहीं है। उद्योगों के आने से तापमान में वृद्धि भी होती है और क्षेत्र का हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि शहर के तापमान की स्थिति क्या है। इसके बाद भी अभी तक इस संबंध में अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की है। गर्मी के मौसम में लोग इंटरनेट के माध्यम से नगर के तापमान की जानकारी लेते हैं, लेकिन इसपर ज्यादा भरोसा भी नहीं है, क्योंकि कई बार इसमें तापमान ज्यादा या कम भी बता दिया जाता है। इसके अलावा वायु प्रदूषण की जांच करने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। रिफानइरी की जो भी मशीनें हैं वह प्लांट के अंदर हैं, लेकिन शहर में यह व्यवस्था नहीं की गई है। कई बार रिफाइनरी के आसपास प्रदूषण फैलने के आरोप भी ग्रामीण लगाते हैं और जांच की मांग भी की जाती है।
बीना रिफाइनरी ने सागर में लगाई है मशीन
बीना रिफाइनरी ने एमपीपीसीबी सागर कार्यालय परिसर में डिजिटल डिस्प्ले सुविधा के साथ अत्याधुनिक सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) को स्थापित कर चालू की है, जिसमें (पीएम)-10, पीएम-2.5, एसओएक्स, एनओएक्स और कार्बन मोनोऑक्साइड के माप के लिए उच्च परिशुद्धता की वास्तविक समय और सटीक वायु गुणवत्ता निगरानी होती है। इसी प्रकार की स्टेशन यहां भी बनाए जाने की जरुरत है।
अधिकारियों से करेंगे चर्चा
तापमान मापी यंत्र और वायु गुणवत्ता की जांच करने वाली मशीन शहर में लगवाने के लिए बीपीसीएल बीना रिफाइनरी के अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / शहर में न तापमान मापी यंत्र और न ही वायु गुणवत्ता की जांच की व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो