28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागरात में पति के सोते ही दुल्हन ने कर दिया कांड, दूल्हे के उड़े होश, पढ़े पूरी खबर

Wedding Season : शादी कराने वाले दलाल के चक्कर में फंसकर सागर के व्यक्ति को लाखों रूपए का झटका देकर उसकी दुल्हन फरार हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Akash Dewani

Nov 26, 2024

dulha dulhan news, shadi-barat, ,UP News, Amazing groom, marriage, UP Latest News, UP Hindi News, Uttar Pradesh news, Wedding Season, Firozabad

Wedding Season

Wedding Season : मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हन और उनकी शादी कराने वाले दलाल लगातार मासूम लोगों को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सागर से सामने आया है जहां सुहागरात के दौरान दूल्हा गहरी नींद में सो रहा था तब दुल्हन ने घर में हाथ साफ कर दिया। दुल्हन लाखों की चोरी कर फरार हो गई और इसकी खबर दूल्हे को सुबह लगी जब दुल्हन पूरे घर में खोजने के बाद भी नहीं मिली। दूल्हे ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दलाल ने फिक्स किया था रिश्ता

यह मामला सागर के इशुरवारा गांव का है जहां कमलेश अहिरवार नाम के व्यक्ति की शादी बृजलाल अहिरवार ने 1 लाख रुपये में फिक्स करवाई थी। दलाल बृजलाल, कमलेश को भोपाल लड़की दिखाने के लिए लाया। बृजलाल ने उसे प्रेमिला नाम की लड़की से मिलवाया और शादी फिक्स करवाई। इसके बाद कमलेश और प्रेमिला ने कोर्ट में शादी कर ली।

यह भी पढ़े - प्रदूषण को लेकर इस जिले में धारा 144 लागू, इन किसानों पर लगेगा जुर्माना

सुहागरात के दौरान दुल्हन पैसे और गहने लेकर फरार

कमलेश, बृजलाल को पैसे देकर प्रेमिला को गांव लेकर आया, जहां उसने प्रेमिला को पायल और अन्य सोने के गहने दिलवाए। कमलेश के घर में शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद, वह दोनों काफी थक गए और सोने चले गए। इसी दौरान जब कमलेश गहरी नींद में था प्रेमिला नकद पैसे और सोने के गहने लेकर फरार हो गई।

सुबह जब कमलेश की नींद खुली तो उसने प्रेमिला को बहुत खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इसके बाद कमलेश ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब प्रेमिला और बृजलाल की तलाश कर रही है।