28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: चद्दर तोड़कर मंडी व्यापारी की दुकान में घुसे चोर, रुपए किए चोरी

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

less than 1 minute read
Google source verification
Thieves broke into the mandi merchant's shop by breaking the cover, stole money

Thieves broke into the mandi merchant's shop by breaking the cover, stole money

बीना. कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की दुकान के पीछे गोदाम बनी हुई हैं, जहां बड़ी मात्रा में अनाज रखा रहता है। रविवार की रात एक व्यापारी की दुकान के पीछे लगे चद्दर हटाकर अज्ञात चोर अंदर पहुंचे और अलमारी तोड़कर रुपए चोरी कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी स्थित नाभिनंदन ट्रेडर्स के संचालक राहुल जैन जब सोमवार सुबह दुकान पहुंचे, तो वहां दुकान के पीछे का चद्दर हटा हुआ था और अलमारी टूटी पड़ी थी। साथ ही अलमारी में रखे करीब आठ हजार रुपए नहीं मिले। गनीमत रही अलमारी में व्यापारी के ज्यादा रुपए नहीं रखे थे। अज्ञात चोरों ने अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए थे, जिससे वह कैमरों में कैद न हो पाएं। इसकी शिकायत व्यापारी ने पुलिस में की है। वहीं, इस घटना के बाद मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। मंडी परिसर में सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, फिर भी चोर दुकान के अंदर तक पहुंच गए और किसी को भनक नहीं लगी। अन्य व्यापारी भी अब अपने-आप को आसुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि चोरी अनाज भी चोरी कर सकते हैं।