16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक में बनने हैं तीन सीएम राइज स्कूल, अभी सिर्फ एक भवन का चल रहा निर्माण

भानगढ़ में जमीन हुई चिंहित, मंडीबामोरा में तलाशी जा रही जमीन

less than 1 minute read
Google source verification
Three CM Rise schools are to be built in the block, currently construction of only one building is going on

हींगटी रोड पर चल रहा सीएम राइज स्कूल का निर्माण

बीना. ब्लॉक में तीन सीएम राइज स्कूल बनना है, जिसमें अभी सिर्फ बीना में ही स्कूल का संचालन मॉडल सकूल में हो रहा है और इसके लिए हींगटी रोड पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके निर्माण में अभी समय लगेगा।
शहर में सीएम राइज स्कूल का संचालन हो रहा है। मॉडल स्कूल को इसमें शामिल किया गया है और इसके भवन में ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं। साथ ही जगह कम होने के कारण प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल हिरनछिपा में अलग से संचालित हो रहा है। स्कूल भवन का निर्माण शुरू हो गया है, लेकिन निर्माण की गति धीमी होने के कारण अभी समय लगेगा। भानगढ़ और मंडीबामोरा में भी सीएम राइज स्कूल भवन बनना है। भानगढ़ में करीब सात एकड़ जगह चिंहित कर दी गई है और जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, मंडीबामोरा में भवन निर्माण के लिए अभी जमीन नहीं मिल पाई है। पिछले दिनों पास के गांव में अधिकारियों ने जमीन देखी थी, लेकिन अभी इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ है। मंडीबामोरा में शासकीय जमीन न होने से आसपास के गांवों में जगह तलाशी जा रही है। गौरतलब है कि बीना में जमीन का चयन करने के लिए भी एक वर्ष से ज्यादा समय लगा था और फिर हींगटी रोड पर निर्माण शुरू किया गया है।

बिना भवन के स्कूल संचालन में आ रही परेशानी
शहर में बिना भवन निर्माण के ही स्कूल का संचालन शुरू कराने से परेशानी हो रही है। जगह न होने से बैठक व्यवस्था बनाने में परेशानी आ रही है। इसलिए जहां नए स्कूल खुलना है वहां पहले भवन तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।

आवंटित हो गई है जमीन
भानगढ़ में जमीन आवंटित हो गई है और मंडीबामोरा में जमीन को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना