
Three people of the same family got sick after eating water chestnut flour
बीना. शहर में दिव्य ज्योति नाम से बिक रहे सिंघाड़ा आटा खाने से एक बार फिर से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा इस कंपनी के आटे की बिक्री पर रोक नहीं लगाए जाने के कारण लोग लगातार इसे खाने से बीमार हो रहे है। मडिय़ा वार्ड निवासी एक परिवार के तीन लोगों ने उपवास रखा था जिन्होंने उपवास में सिंघाड़े के आटे का प्रयोग किया, जिन्हें खाने के दो घंटे बाद घबराहट व उल्टियां होने लगी। सभी के लिए परिजन एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां पर उनका इलाज किया। जानकारी के अनुसार भारत पिता बारेलाल अहिरवार (34) उनकी बेटी प्रतिभा (13) और परिवार रानी पति विशाल अहिरवार (20) उपवास कर रही हैं। रविवार दोपहर करीब 2 बजे तीनों ने दिव्य ज्योति सिंघाड़े के आटे का प्रयोग पकवान बनाकर किया। करीब दो घंटे बाद तीनों को पेट दर्द होने के साथ ही घबराहट होने लगी और कुछ ही देर में तीनों को उल्टियां शुरू हो गईं। लगातार उल्टियां होने से तीनों की हालत बिगड़ गई। उल्टी शुरू होने पर परिवार के लोग तीनों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। इसके बाद वह पुष्प विहार कालोनी में संचालित निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके चलते परिवार वाले फिर दूसरी निजी अस्पताल लेकर गए जहां पर उनका इलाज किया गया। डॉक्टर ने उल्टियां होने का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया है।
तीसरा मामला लेकिन नहीं हो रही कार्रवाई
शहर में दिव्य ज्योति कंपनी के सिंघाड़े का आटा खाने से उल्टियां होने का यह तीसरा मामला, बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिन दुकानदारों के पास इस कंपनी का स्टॉक है वह लालच के चक्कर में लोगों को यह आटा बेंच रहे हैं जिसे खाने से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन सिंघाड़े के आटे की बिक्री रोकने के लिए कितना गंभीर है।
Published on:
26 Mar 2023 06:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
