17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘TI मैडम….’ पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, ‘तस्करी’ के आरोपों में घिरीं

MP News: बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह को बंडा थाने से हटाने का आदेश दे दिया। इसके बाद अब उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Astha Awasthi

Apr 08, 2025

TI Upma Singh

TI Upma Singh

MP News: एमपी के सागर जिले में पुलिस वाहन में सागौन तस्करी के आरोपों में घिरीं बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह को हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। बंडा थाने के जेल वाहन से सागौन तस्करी की बात उजागर होते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने कार्रवाई की। उपमा सिंह को बंडा थाने से हटाने का आदेश दे दिया।

इसके बाद अब उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, क्योंकि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसडीओपी बंडा शिखा सोनी से मामले की जांच शुरू करा दी है, यदि जांच में थाना प्रभारी उपमा सिंह की सागौन तस्करी में संलिप्तता पाई गई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

फोटो-वीडियो आए थे सामने

शनिवार को बंडा पुलिस के वाहन में सागौन की 11 लकड़ियों के लठ्ठे रखे थे। इसके फोटो-वीडियो सामने आए थे, जिसको लेकर बताया गया कि पुलिस वाहन से सागौन की तस्करी हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक अप्रेल की रात वन विभाग ने रुरावन गांव के पास पहुंचकर पुलिस के वाहन को पकड़ा था, लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा कर दिया, लेकिन इसी बीच घटना से जुड़ी जानकारी व फोटो-वीडियो वायरल हो गए।

ये भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, डूब गए निवेशकों के 2 हजार करोड़ रुपए

संदेह के घेरे में अधिकारियों की भूमिका

इस पूरे घटनाक्रम में अब उत्तर वन मंडल के अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। मामले को लेकर सवाल करने पर बंडा रेंजर विकास सेठ शाहगढ़ रेंज की घटना होने की बात कर रहे थे तो वहीं शाहगढ़ रेंजर अंजू वर्मा का कहना था कि उनके द्वारा की जा रहीं लगातार कार्रवाइयों के कारण लोग उन्हें झूठा फंसा रहे हैं। सूत्रों की माने तो वन विभाग ने रुरावन गांव के पास सागौन की तस्करी में लिप्त पुलिस वाहन को पकड़ा था, जो बंडा-शाहगढ़ रेंज की बॉर्डर पर है।

पुलिस वाहन में सागौन की लकड़ियां मिलने के मामले में थाना प्रभारी को हटाया गया है। मामले की जांच करा रहे हैं, यदि उनकी संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।- प्रमोद वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, सागर रेंज