27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानों के सामने लगे टीन शेड दे रहे हादसों को न्यौता, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

आंधी चलने पर उड़कर सड़क पर गिरते हैं चद्दर, टीन शेड के कारण बाहर तक फैला रहता है अतिक्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
Tin sheds in front of shops are inviting accidents, officials are not paying attention

दुकानों के सामने लगे टीन शेड, बाहर तक फैला सामान

बीना. मुख्य मार्गों पर दुकानों के सामने टीन शेड लगे हुए हैं, जो आंधी, तूफान चलने पर हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि पिछले वर्षों में शेड उडऩे की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
धूप, बारिश से बचने के लिए दुकानदार अपनी सुविधा के अनुसार टीन शेड लगाते हैं। यह शेड सिर्फ पाइप डालकर उनके सहारे रख दिए जाते हैं, जिससे मजबूती नहीं रहती है। यह तेज आंधी चलने पर उड़कर सीधे सड़क पर गिरते हैं। यदि इस बीच कोई राहगीर आ जाए, तो उसकी जान भी जा सकती है। कुछ वर्ष पूर्व स्टेशन रोड पर एक दुकान के सामने से शेड उड़कर हाइटेंशन लाइन में जाकर फंसा था और वाहन चालक उसकी चपेट में आने से बचे थे। यदि शॉर्ट सर्किट के बाद तार टूटकर सड़क पर गिर जाता, तो वाहन चालकों को करंट लग सकता था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय टीन शेड हटवा भी दिए जाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद ही व्यापारी फिर से शेड लगाकर अस्थायी अतिक्रमण कर लेते हैं। कुछ दुकानदारों ने हादसे न हो इसलिए टीन शेड की जगह कपड़ा अन्य रेगजीन लगाई है।

जहां तक शेड, वहां तक फैला रहता है सामान
दुकानदार दुकान के बाहर जहां तक शेड लगे रहते हैं, वहां तक सामान भी फैलाकर रखते हैं, जिससे वाहन चालक भी परेशान होते हैं। बाहर तक फैले सामान से फुटपाथ तक नहीं बचता है।

सीएमओ से करेंगे चर्चा
इस संबंध में सीएमओ से चर्चा कर दुकानदारों को नोटिस दिलाकर शेड हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।
अंबर पंथी, तहसीलदार, बीना