15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग बनने तक नहीं बढ़ाए जा रहे शौचालय

छह प्लेटफॉर्म पर सिर्फ दो शौचालय, सबसे ज्यादा दिक्कत दिव्यांग यात्रियों के लिए

2 min read
Google source verification
Toilets are not being expanded at the railway station until a new building is built

चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित शौचालय

बीना. बीना जंक्शन भले ही देश के प्रमुख जंक्शन में से एक है फिर भी यहां पर सुविधाओं में विस्तार करने की बजाए कटौती की जा रही है, जिससे यात्रियों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनाकर देने का काम सरकार कर रही है, लेकिन ठीक दूसरी तरफ जंक्शन पर तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बना शौचालय करीब पांच वर्ष पहले तोड़ दिया गया था, जहां पर अब आइआरसीटीसी फूड प्लाजा का निर्माण किया गया था।

जंक्शन से रोजाना हजारों लोग यात्रा करते हैं, जिनकी सुविधा के लिए स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर शौचालय होना जरूरी है, लेकिन सभी छह प्लेटफॉर्म के लिए दो शौचालय ही स्टेशन पर हैं। यहां सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं के लिए होती है। इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों के लिए भी अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अन्य स्टेशन पर ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां पर प्लेटफॉर्म के छोर पर शौचालय होने से महिलाओं के साथ घटनाएं भी घटित हुई हैं, पूर्व में एसआरपी हितेश चौधरी ने स्टेशन प्रबंधक से प्लेटफॉर्म पर भी भीड़ भाड़ वाली जगह में निर्माण कराने के लिए कहा था, लेकिन नए स्टेशन भवन निर्माण होने के लिए इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पांच साल पहले तोड़ दिया था तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थित शौचालय

करीब पांच साल पहले तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बने शौचालय को तोड़ दिया गया था, जिसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए भी शौचालय था, इसके टूट जाने के बाद यात्रियों के लिए बुकिंग ऑफिस में स्थित शौचालय में जाना पड़ता है। इसके अलावा बाहर भी अधिकारी इस जरूरी काम को कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन के बीच में यात्रियों ने अस्थायी शौचालय बना लिया है, जिससे यहां पर हमेशा गंदगी फैली रहती है और बदबू के कारण यहां पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।

फैक्ट फाइल

  • स्टेशन पर कुल शौचालय - 2
  • दिव्यांग यात्रियों के लिए शौचालय - 0
  • स्टेशन पर रोजाना आने वाली ट्रेन -100
  • रोजाना यात्रा करने वाले यात्री - 5 हजार