17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी प्रबंधन की कार्यप्रणाली से नाराज हैं व्यापारी, शुक्रवार से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा छोटी-छोटी बात पर नोटिस देकर किया जा रहा मानसिक रूप से परेशान

2 min read
Google source verification
Traders are angry with the working of the Mandi management, will go on indefinite strike from Friday

शिकायत करने पहुंचे व्यापारी

बीना. मंडी प्रबंधन की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने शुक्रवार से सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। इसकी सूचना उन्होंने सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर की है।
अनाज तिलहन व्यापारी संघ के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने 30 जुलाई को पांच बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसपर आज तक अमल नहीं किया गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि उनके द्वारा कोई भी टैक्स पेड माल खरीदा व बेचा जाता है और मिल द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो उसे तत्काल प्रभाव से वैरीफाई कर व्यापारी के स्टाक में समायोजित किया जाए। डाक नीलामी में डाक बोलने वाला कोई सक्षम अधिकारी ही होना चाहिए किसी और किसी व्यक्ति से डाक में बोली न लगवाई जाए। फड़ पर तुला हुआ माल व्यापारी द्वारा लोड करने पर धर्मकांटा करने के लिए बाध्य नहीं होना चाहिए, ताकि व्यापारी पर आर्थिक बोझ न पड़े। अनुबंध बनाने वाले कर्मचारी डाक नीलामी के साथ-साथ चलें और कैंसिल करने वाला कर्मचारी भी नीलामी स्थल पर उपस्थित रहे। मंडी में लगातार चोरियां हो रही हैं उन पर अंकुश लगाकर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए, लेकिन इसपर कोई भी कार्य नहीं किया गया है, जिससे व्यापारियों ने 8 अगस्त से अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष संदीप जैन, उपाध्यक्ष श्याम दुबे, राजेश जैन, सचिव विवेक जैन, सह सचिव प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष संतोष बाधवानी आदि शामिल हैं।

छोटी-छोटी बातों को लेकर दिए जा रहे हैं नोटिस
व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन छोटी-छोटी बातों पर उन्हें नोटिस थमाए जा रहे हैं, जिससे व्यापारी मानसिक रूप से परेशान हैं। इस वजह से वह अपना व्यापार स्वतंत्र रूप से नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए बिना किसी जांच के व्यापारियों को नोटिस न दिए जाएं।

बी ग्रेड की मंडी होने के बाद भी नहीं कोई सुविधा
कृषि उपज मंडी समिति बीना बी ग्रेड की मंडी है, जिसका जिले में सागर के बाद दूसरा स्थान है। इतनी बड़ी मंडी होने के बाद भी यहां पर व्यापारियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। बारिश के मौसम में अनाज डलवाने के लिए जगह नहीं है, जिससे लाखों रुपए का अनाज गीला होकर खराब हो जाता है या अन्य जगहों पर टीन शेड में तुलवाया जाता है, जिसे लेकर अर्थदंड व नोटिस दिया जाता है। बारिश होने के बाद भी डाक नीलामी का कार्य करने के लिए व्यापारियों को बाध्य किया जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। मंडी प्रबंधन की कार्यप्रणाली से नाराज होकर कल से हड़ताल पर रहेंगे व्यापारी