15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी ओर जा रहे रहे ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर

क्षतिग्रस्त हुआ ट्रैक्टर, चालक को आईं चोटें

less than 1 minute read
Google source verification
Truck collided with tractor

Truck collided with tractor

बीना. आगासौद रोड पर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे डिवाइडर क्रास कर दूसरी तरफ जाते समय एक ट्रैक्टर को डबल लॉक गेट तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को भी चोटें आर्इं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक राहुल अहिरवार निवासी हड़कल खाती मिक्सर मशीन की मरम्मत कराने के बाद डिवाइडर के कट से क्रॉस कर दूसरी ओर आ रहा था और तभी गेहूं से भरा तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 3222 सामने से आ गया, जिसने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के पीछे की पहिया पर ट्रक का पहिया चढ़ गया और ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा जमीन से चार फीट ऊपर उठ गया था। दुर्घटना में चालक को चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर लग रहे जाम को खुलवाया। टक्कर लगने से ट्रैक्टर और ट्रक फंस गए थे, जिन्हें दो घंटे के मशक्कत के बाद निकालकर सड़क से हटाया जा सका। क्रासिंग पर दुर्घटना होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लगा रहा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अन्य वाहन चालक चपेट में नहीं आया।