17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीटीइ करेंगे एचएचटी से चलती ट्रेन में टिकट जांच, वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को मिलेगी खाली सीट

ट्रेन में कंप्यूटर आधारित टिकट की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
TTE will check ticket in moving train from HHT, passengers with waiting tickets will get vacant seat

TTE will check ticket in moving train from HHT, passengers with waiting tickets will get vacant seat

बीना. देश में शुरू किए गए डिजिटल इंडिया अभियान की परिकल्पना को साकार करने के लिए रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में टिकट की जांच तथा उपलब्ध सीट दूसरे यात्रियों को मुहैया कराने के लिए जांच कर्मचारियों को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण प्रदान किया जा रहा है। जंक्शन सहित मंडल के अन्य स्टेशन पर यह सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। इसके लिए मंडल के 10 कर्मचारियों को जबलपुर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त यह कर्मचारी अपने अन्य साथी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। मंडल को अभी 196 एचएचटी प्राप्त हुए हैं, इनका उपयोग ड्यूटी पर तैनात टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने बताया कि चलती ट्रेन में कंप्यूटर आधारित टिकट की जांच तथा खाली सीटों के आवंटन के लिए रेलवे ने एचएचटी उपकरण शुरू करने की एक परियोजना पर विचार किया था, जिसका परीक्षण किया गया और अब इसे शुरू करने की तैयारी है। इस तरह की व्यवस्था से ट्रेन में खाली सीट के बारे में अपने आप पता लग जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को भी खाली सीट उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। ज्यादा बुकिंग से रेलवे का भी राजस्व बढ़ेगा, साथ ही डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। इस तरह के उपकरण से टिकट जांच करने वाले कर्मचारी को भी सहूलियत होगी। उनके टर्मिनल उपकरण पर उपलब्ध सीटों का विवरण होगा और आरक्षण चार्ट भी नहीं देखना पड़ेगा।
वेटिंग टिकट वालों को होना पड़ता था परेशान
वर्तमान में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को परेशानी होती थी और वह ट्रेन में मौजूद टीटीइ से सीट की गुहार लगाते रहते थे, लेकिन अब टीटीइ को भी सटीक जानकारी होने से सीट देने में दिक्कत नहीं होगी। इसकी जानकारी भी पोर्टल पर अपडेट होगी।